Home Blogs News and Events आयुष मंत्रालय की झांकी में आचार्य चरक - Acharya Charak in Republic Day Parade

आयुष मंत्रालय की झांकी में आचार्य चरक - Acharya Charak in Republic Day Parade

Dr Pushpa

गणतंत्र दिवस परेड में आचार्य चरक !
आज पूरा देश पूरे उल्लास से गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इस मौके पर हर साल की तरह इस वर्ष भी भारत के शक्ति,सामर्थ्य और विविधता में एकता का सन्देश देने वाली गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) का राजपथ (Rajpath) पर शानदार प्रदर्शन हुआ. इस परेड में आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH ) ने भी भाग लिया. आयुष मंत्रालय की झांकी ओजो भारत- तेजो भारत / इम्यून इंडिया- एक्टिव इंडिया (Ojo Bharat- Tejo Bharat / Immune India- Active India) विषय पर आधारित थी जिसमें आचार्य चरक (Acharya Charak) के समय से लेकर आधुनिक विज्ञान (Modern-day science) तक आयुष प्रणालियों (AYUSH systems) के विकास और विकास की यात्रा को दर्शाया गया. झांकी के माध्यम से ये सन्देश देने की कोशिश की गयी कि  आयुष, वास्तव में, वर्तमान और भविष्य के लिए अच्छे स्वास्थ्य का मार्ग है.

 

आयुष मंत्रालय का ट्वीट - 
The tableau of the  Ministry of AYUSH made its appearance in the #RepublicDay parade on #Rajpath, today, bringing pride and joy to the entire AYUSH Sector Based on the theme Ojo Bharat- Tejo Bharat (Immune India- Active India), the tableau depicted the journey of growth and development of AYUSH systems from Acharya Charak’s time to modern-day science.  AYUSH, indeed, is a pathway to good health for the present and future. 

Latest Videos See All

सहजन-मोरिंगा के फायदे "न्यूट्रीशन डायनामाइट"
NS Desk
भगंदर की समस्या के लक्षण, कारण और आयुर्वेदिक उपचार
NS Desk
बालों के झड़ने की समस्या से क्या आप परेशान हैं?
NS Desk