डॉ. जी. गीता कृष्णन से निरोग स्ट्रीट की एक्सक्लूसिव बातचीत
डॉ. जी. गीता कृष्णन देश के जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सक हैं. वर्तमान में वे विश्व स्वास्थ्य संगठन (world health organisation) के जेनिवा स्थित कार्यालय में बतौर टेक्नीकल डायरेक्टर (आयुष) कार्यरत हैं. गौरतलब है कि वे ऐसे पहले आयुर्वेद डॉक्टर हैं जो who में गए हैं. डॉ. कृष्णन विश्व स्वास्थ्य संगठन में अपनी नियुक्ति को एक चुनौती की तरह लेते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन में रहते हुए वे आयुर्वेद को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर मजबूत करने के लिए प्रयासरत है और इस संबंध में who के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. उनका मानना है कि ग्लोबल स्तर पर भारत के आयुर्वेद की स्वीकार्यता आने वाले दिनों में काफी ज्यादा बढ़ेगी. निरोग स्ट्रीट से उनकी पूरी बातचीत नीचे दिए गए वीडियो में सुने -