अपनी शूरवीरता से दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती (19 फरवरी, 2020) है . आयुर्वेद जिस तरह से रोग की जड़ में जाकर उसका समूल नाश करता है, ठीक उसी तरह शिवाजी महाराज ने दुश्मनों के घर में घुसकर न केवल उनको चुनौती दी, बल्कि उनका समूल नाश भी किया. जयंती पर उन्हें शत - शत नमन करते हुए पुणे (महाराष्ट्र) से डॉ.प्रशांत दौंडकर पाटील छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा और आयुर्वेद के उत्थान में उनके योगदान पर परिचर्चा कर रहे हैं.