स्वस्थ जीवन के लिए 'पंचकर्म' किसी वरदान से कम नहीं है. सामान्य स्वास्थ्य के अलावा अलग-अलग रोगों में इसके चमत्कारी लाभ देखने को मिलते हैं जिसके बारे में समय - समय पर हम पढ़ते-सुनते रहते हैं. लेकिन बहुत सारे सामान्यजन पंचकर्म की सीमा महज मालिस वगैरह तक ही समझते हैं. पंचकर्म के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं है. उसके अलावा कई तरह की भ्रांतियां भी है. गुरुग्राम स्थित निरोगस्ट्रीट क्लिनिक की प्रमुख डॉ. अर्चना लिंटो से इस बारे में हमने बातचीत की और पंचकर्म के बारे में जानना चाहा. पेश है उनसे हुई वीडियो बातचीत के प्रमुख अंश -