घुटनों का दर्द ( knee pain ) एक आम समस्या है. बढती उम्र में ये समस्या और अधिक बढ़ जाती है. वैसे घुटनों के दर्द के कई कारण हो सकते हैं. कई बार मांसपेशियों में खिंचाव के कारण या हड्डियों के कमजोर होने के कारण भी इस तरह का दर्द हो सकता है. समयाभाव के कारण एलोपेथिक दवाइयां खाकर इससे तत्काल राहत पायी जा सकती है. लेकिन यह इसका स्थायी इलाज नहीं और लगातार नजरअंदाज करने पर समस्या बड़ी हो सकती है. आयुर्वेद के जरिए भी इसका स्थायी निदान संभव है. इस संदर्भ में निरोगस्ट्रीट ने डॉ. जी.गीता कृष्णन से बात की. देखिए पूरा वीडियो -