कुंभ मेले में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा की व्यवस्था, 14 अस्पताल बनाने की तैयारी
प्रयागराज. कुंभ मेला में आने वाले लोगों के लिए अबकी निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गयी है. इसके लिए सरकार के तरफ से चल रही तैयारियों के तहत वहां 14 अस्थायी अस्पतालों को बनाने की योजना है. खबर के मुताबिक़ मेले में आयुष चिकित्सा पद्धति के 8 बेड का एक मुख्य अस्पताल और 14 अन्य अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इन अस्पतालों में इलाज के साथ-साथ योगाभ्यास भी कराया जाएगा. इसके साथ-साथ चलते-फिरते एक अस्पताल की भी व्यवस्था की गयी है जो पूरे मेले में घूमती रहेगी और जरुरतमंदों को आयुर्वेद चिकित्सकीय परामर्श और औषधी प्रदान करेगी. गौरतलब है कि आयुर्वेद चिकित्सा को लेकर इतने बड़े पैमाने पर पहले कभी व्यवस्था नहीं की गयी थी.
गुरुग्राम / प्रयागराज. निरोगस्ट्रीट सम्भाषा का कार्यक्रम रुद्रपुर, हल्द्वानी और गाजियाबाद होते हुए प्रयागराज तक जा पहुंचा. यहाँ 24 दिसंबर को कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में डॉ.शशिकांत राय, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, डॉ.विजय प्रताप सिंह समेत कई और जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सकों ने भाग लिया और अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अभिषेक गुप्ता ने किया. इसके बाद दिल्ली, भोपाल और इंदौर में कार्यक्रम होना है. देखिए कार्यक्रम से जुडी कुछ तस्वीरें -
Dear Patron, Please provide additional information to validate your profile and continue to participate in engagement activities and purchase medicine.