गया। गया-पटना रोड पर कंडी नवादा में साक्षी आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेंटर पर रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से आए अर्थराइटिस (कमर एवं घुटने का दर्द, उदर(पेट) से संबंधित रोग, यौन एवं गुप्त रोग से ग्रसित मरीजों को जांचोपरांत दवा व उचित परामर्श डॉ. अजय कुमार ने दी।
आए मरीजों में से कुछ लोगों पंचकर्म कराते हुए रोगों से छुटकारा पाने की सलाह दी गई। यह सुविधा इस सेंटर में उपलब्ध है। शिविर में एआरआइ हेल्थ केयर प्रालि. के डीआरएम संतोष कुमार, नीरज कुमार वर्मा, अरविंद कुमार व अन्य लोगों ने सहयोग किया।
डॉ. अजय कुमार ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति से कई असाध्य रोगों का इलाज संभव होते देख मरीजों का इस पद्धति के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ा है।
(स्रोत - साभार दैनिक जागरण)
यह भी पढ़ें ► पंचकर्म ने डॉ. सत्येंद्र नारायण ओझा को दिया नया जीवन
ऋषिकेश. आयुर्वेद की प्राचीनतम पद्धति पंचकर्म से असाध्य रोगों का इलाज भी संभव है. लेकिन खर्च अधिक आने की वजह से कई बार आमजन चाह कर भी निरोग काया के लिए इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब खर्च की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं, क्योंकि तीर्थनगरी ऋषिकेश में सिर्फ पांच रूपये में आप पंचकर्म चिकित्सा का आनंद उठा सकते हैं.
मुनिकीरेती के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मात्र एक रुपये में ओपीडी परामर्श जबकि पांच रुपये में एक सप्ताह तक पंचकर्म चिकित्सा का लाभ उठा सकते हैं. विदेशी सैलानी जमकर इस सुविधा का आनंद उठा रहे हैं. गौरतलब है कि निजी चिकित्सालयों में यह सुविधा पांच से छह हजार रुपये तक में उपलब्ध कराई जाती है.
चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनडी सेमवाल के अनुसार चिकित्सालय में प्रतिदिन पांच से आठ लोग पंचकर्म के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें 90 फीसद लोग विदेशी होते हैं. चिकित्सालय में उपचार के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां भी दी जाती हैं.
Read More ► पंचकर्म टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन
Dear Patron, Please provide additional information to validate your profile and continue to participate in engagement activities and purchase medicine.