निरोगस्ट्रीट के पहले आयुर्वेद डायलॉग में अस्थमा के आयुर्वेदिक इलाज पर चर्चा, डॉ. राज तायल रहे मुख्य वक्ता दिल्ली. कौन कहता है कि दमा ( asthma) दम के साथ जाता है? कर्ण वेदन द्वारा दमे का इलाज संभव है. यह कहना है श्री आयुर्वेद संस्थान के डॉ. राज तायल का. निरोगस्ट्रीट के पहले आयुर्वेद डायलॉग में उन्होंने ये बात कही. निरोगस्ट्रीट द्वारा आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुर्वेद डायलॉग की शुरुआत की गयी है जिसमें हर बार अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी. इसी कड़ी में 21 मई से इसकी शुरुआत हुई जिसमें कर्णवेदन के द्वारा अस्थमा के इलाज पर विस्तृत चर्चा हुई और मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राज तायल ने अपनी बात रखी. इस परिचर्चा में डॉ. शिखा, डॉ. तेजवीर सिंह, डॉ. विकास, डॉ. अशोक तोमर, डॉ. भीम भास्कर, डॉ. अभिषेक आर्य, डॉ. राजेंद्र गहलोत, डॉ. पूजा, डॉ. रीना, डॉ. वरुण गुप्ता और डॉ. कल्पना ने हिस्सा लिया. इस दौरान कर्ण वेदन को लेकर कई तरह के चिकित्सकीय प्रश्न भी हुए. निरोगस्ट्रीट का अगला डायलॉग 'स्वर्णप्राशन' पर होगा.nirogstreet ayurveda dialogue : video
Dear Patron, Please provide additional information to validate your profile and continue to participate in engagement activities and purchase medicine.