भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) ने आज नई दिल्ली में आयुष और रक्षा मंत्री श्रीपद नाइक की उपस्थिति में आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में अनुसंधान और विकास तथा प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।इस अवसर पर आयुष मंत्री नाइक ने आयुर्वेद की वैश्विक स्वीकृति के लिए अंतःविषयी दृष्टिकोणों के माध्यम से आयुर्वेद में ट्रांसलेशनल रिसर्च की आवश्यकता पर जोर दिया और आयुर्वेद जैसी भारतीय ज्ञान प्रणाली की समझ की सराहना की और सीसीआरएएस, जेएनयू और आईएलबीएस के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, जेएनयू के कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार और आईएलबीएस के डीन (अनुसंधान) डॉ. विजय कुमार भी उपस्थित थे।इन अत्याधुनिक संस्थानों के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग तथा बहुविध अध्ययनों के माध्यम से आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों पर ठोस प्रमाण तैयार होंगे और गैर-अल्कोहलिक फैटी लीवर रोग (एनएएफएलडी) जैसी उभरती स्वास्थ्य समस्याओं का आयुर्वेदिक समाधान संभव होगा।READ MORE >>> सेना के बेस अस्पताल में आयुर्वेद उपचार यूनिट की शुरुआतश्रीपद नाइक ने पेश किया आयुष मंत्रालय के 100 दिनों का लेखा-जोखाएम्स के साथ मिलकर आयुर्वेद में नयी खोज का अभियान शुरू - श्रीपाद नाईकआयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच ‘तपेदिक-मुक्त भारत’ के लिए समझौताअमृतसर में खुला देश का पहला 'मोबाइल नशा मुक्ति उपचार केंद्र'
Dear Patron, Please provide additional information to validate your profile and continue to participate in engagement activities and purchase medicine.