Obesity is not a disease, but a lifestyle disorder that has emerged from the choices we make in terms of what we consume and how much we exercise.
It is a challenge that has been evolving rapidly in recent years and is now ranked among one of the primary causes of preventable deaths across the globe. What's surprising is that 50 years ago, there was no disease as obesity, presumably because at the time individuals led more active lives, and did not have access to the high-calorie, processed foods that we have at present.
Decoding the Primary Causes of Obesity
One of the primary reasons for this disorder in the current generation is the absence of physical work on a day-to-day basis, individuals have become increasingly lethargic.
Another major cause for a considerable surge in obesity rates is unorganized eating habits. There is not adequate awareness about the nutritive value of the meals we consume, and individuals usually eat without considering the effects on their health.
Today, individuals frequently consume more calories than their body requirements, resulting in weight gain and gradual obesity. However, despite the significant challenges that our current lifestyle and obesity pose to our health, they can be overcome by following these simple strategies in our day-to-day life:
Keep your Calorie Intake in Check
To combat obesity, we must comprehend that our calorie intake should be proportional to our physical activity. This implies that we need to lead more active lives and consume meals that are nutritious and healthy. A healthy lifestyle is built on two pillars- Good nutrition and regular exercise. Disregarding either of these pillars will negatively influence our overall health.
Aim for Natural Weight Loss
It is also essential to note that the emphasis should be on natural weight loss strategies rather than opting for cosmetic surgeries like liposuction. While these surgeries may yield temporary results, they can be detrimental in the long run. Rather, we must focus on weight loss techniques that are sustainable and healthy.
A Proficient Fitness Coach Can do Wonders!
Another important element of fighting obesity is picking a fitness coach who has the required knowledge and expertise. Here, it gets crucial to understand the difference between a trainer and a teacher. While a host of individuals in the market claim to be fitness coaches, they lack the essential qualifications and experience. Hence it gets pivotal to shortlist a coach who possesses the necessary experience to advise us on the right path.
Make Sustainable Changes in your Lifestyle
One of the most efficacious methods to fight obesity is to enlighten ourselves about the significance of healthy living. We need to be conscious of the nutritional value of the food we consume and comprehend the impact of our choices on our health.
A result-yielding strategy here would be to make short, sustainable changes in our lifestyle. For instance, we can begin by making minor changes in our diet, like lowering the intake of high-calorie, processed foods and increasing the consumption of fruits and vegetables. We can also begin by including more physical activity into our daily routine, such as walking or cycling to workplaces.
By encouraging healthy lifestyles and making healthy choices easier, we can prevent and address obesity, enhance overall health outcomes, and lessen the burden on healthcare frameworks. (Aminder Singh, Fitness Guru and founder of Team Aminder)
Read More►Lifestyle Changes Help to Prevent Kidney Diseases: Experts
By making changes in lifestyle, kidney diseases cannot only be prevented but also controlled in their early stages, said experts.
Himanshu Verma, Head of the Department of Nephrology at Delhi's Safdarjung Hospital, said in his presentation that the process from kidney disease to kidney failure happens in five stages.
"But it is possible to completely overcome the disease in the first and second stages. For this, first of all, it is necessary to have awareness among the patients so that the disease can be identified in the initial stage itself."
According to him, keeping the body mass index (BMI) between 20-25, walking 30 minutes a day and at least five days a week, changing lifestyle, and reducing the consumption of pain-relieving medicines, among other precautions, are effective in controlling the disease in the initial stage.
Patients with diabetes and high blood pressure would be at the highest risk of kidney disease. "This risk can be much higher for people over 60 years of age with any of these diseases."
The experts also talked about alternative treatment methods of ayurveda like Neeri KFT, a traditional ayurvedic polyherbal formulation that has been found to be effective in regulating functions of at least six genes variants causing kidney dysfunction.
In concluding remarks, Sanchit Sharma, Executive Director, of AIMIL Pharma, said the nine-day-long program experts discussed extensively how to avoid kidney diseases and how to manage them.
"This discussion shows that no standards can be fixed to prevent the disease but a dynamic approach needs to be adopted," he said.
Studies have warned that the prevalence of chronic kidney disease in India is on the rise among those dealing with chronic diseases like diabetes, high blood pressure, and heart disease.
Read More►Debunking 5 Common Diabetes Myths
सच्चा प्यार और मोहब्बत यह एक ऐसा माया मृग (छल/झूठ) बनता जा रहा है जिसको पाने के लिए हर कोई उतावला है लेकिन जब इस ओर लोग बढ़ते हैं तब समझ आता है कि जिंदगी तो कुछ और ही है।
वैसे मेरी इस बात से बहुत से लोग भरोसा नहीं करेंगे या संभव है कि नाक-मुंह भी बना लें, खासकर के प्यार की चासनी में लिपटे या यूँ कहूं कि नहाये हुए वो लोग जिनके दिन की शुरुआत और अंत बाबू, सोना, जानू, I love you जैसे शब्दों से शुरू होती है या दिन के कई घंटे इसी तरह की चैट या कॉल में जाते हों! लेकिन यक़ीन मानिये जैसे-जैसे यह लेख आप पढ़ते जायेंगे तो निश्चित ही यह भरोसा तो आपको हो ही जायेगा कि जो विचार और सोच या रिश्ते लेकर आप चल रहे हैं उसपर एक बार गंभीरता से विचार करना कितना जरुरी है, कृपया एक बार गंभीरता से पूरे लेख को अवश्य पढ़ें!
इस लेख में बात शुरू करते हैं दुनिया के सबसे बड़े टॉपिक "मोहब्बत और सेक्स" से (यह बात कई तरह के रिसर्च में सिद्ध हो चुकी है की लोगों के लिए यही विषय सबसे पसंदीदा हैं), आम तौर पर इस संसार में मौजूद लगभग प्रत्येक प्राणी के जीवनचक्र का यह एक ऐसा पहलु है जिससे शायद ही कोई अछूता रहा हो, इससे न इंसान बचा और न जानवर!
जाहिर सी बात है कि जब इतने तरह के प्राणी और इतना बड़ा संसार इसी ओर भाग रहा है तो कुछ तो विशिष्ट होगा ही इसमें, वैसे यदि विज्ञान की भाषा में इसको कहें तो यह हमारे शरीर में मौजूद कुछ विशेष तरह के Hormones से जुड़ा हुआ है, और यदि आध्यात्म या आयुर्वेद की भाषा में कहें तो यह यह मानवीय संवेदनाओं, भावनाओं और जीवन की इच्छा से जुड़ा हुआ है।
अब जब बात रिश्तों की आती है , खासकर के जिसे आज के समय में विपरीत लिंग के साथ आकर्षण को प्रेम का नाम दे दिया गया है उसमें कई तरह के विकार या गलत भाव आ चुके हैं, यदि इसकी जड़ में जाएँ तो विज्ञान के हिसाब से इसके लिए जो सबसे बड़ा हॉर्मोन जिम्मेदार है वो है टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) इसे हम male (पुरुष) हॉर्मोन भी कहते हैं, यह हॉर्मोन आदमियों में या इस दुनिया के सभी तरह के नर चाहे वो गधा, घोड़ा, कुत्ता, हाथी, शेर आदि कोई भी हो उन सभी में मौजूद होता है जिसका काम है पुरुषों में सेक्स ड्राइव को बढ़ाना!
प्राकृतिक रूप से 99.99% पुरुषों में जब विपरीत लिंग के प्रति जब प्यार / मोहब्बत और इश्क़ जैसा कुछ भी आता है तो उसके दिमाग में शुरुआत से लेकर आगे तक अपने साथी के साथ सेक्स ही आकर्षण का सबसे पहला और अंतिम पहलु होता है, संभव है आप में से कुछ लोग इससे सहमत न हों लेकिन पुरुषों की यह प्राकृतिक स्थिति होती है और विज्ञान के कई रिसर्च भी यही सिद्ध करते हैं!
हालाकिं निश्चित रूप से अपवाद भी होते हैं और कई परिस्थितियों और रिश्तों के अनुरूप भी पुरुषों का व्यवहार बदल जाता है जैसे परिवार में मौजूद अन्य महिलाओं जैसे : माता, बहन, दादी, बेटी आदि के प्रति निश्चित रूप से पुरुषों के विचार और सोच अलग चलती है, लेकिन जैसे ही वह इन रिश्तों के दायरे के बाहर खड़ा होता है और उसे विपरीत लिंग का कोई दिखता है तो स्वतः ही उसका टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन उसके ऊपर हावी होने लगता है, हालाँकि वर्तमान समय में यह सब इसलिए भी बहुत अधिक बढ़ा है क्योंकि आज के समय में सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से प्रत्येक तरह की सामग्री और अश्लीलता इतने सहजता से सभी के लिए उपलब्ध है कि लोगों ने इन बातों को ही सही दुनिया समझ लिया है साथ ही इस विषय पर सही एजुकेशन के नाम पर महज मजाक भर ही हमारे समाज के बीच में है। वहीं इसके विपरीत सात्विक (मन की बेहद ही प्रसन्न और संतुष्ट रहने वाली अवस्था) आचरण, सदाचार या ब्रह्म की चर्या जिसे ब्रह्मचर्य का नाम दिया गया इस सभी की भी व्याख्या लोगों ने अपने-अपने मन से करके ऐसी बना दी है कि इसे या तो मजाक का विषय समझा जाता है या फिर कुछ आदर्श पुरुषों की स्थिति की तरह देखा जाने लगा है!
वहीं दूसरी ओर जब हम महिलाओं की बात करते हैं तो उनमें प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) हॉर्मोन शरीर के सेक्सुअल व्यवहार, मासिक चक्र आदि के लिए जिम्मेदार होता है, साथ ही यह हार्मोन महिलाओं में चिड़चिड़ापन, उदासी, चिंता आदि जैसे इमोशनल बदलावों के लिए भी जिम्मेदार होता है। इसलिए ही जब महिलाएं अपनी मर्जी से किसी के साथ शारीरिक संपर्क में आती हैं तो उनके साथ बेहद ही ज्यादा भावनात्मक रूप से खुद को जोड़ लेती हैं और ऐसे पुरुष के लिए भी वे कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं!
महिलाओं और पुरुषों के इन्हीं अलग-अलग हॉर्मोन्स के कारण जो प्यार को लेकर ग्राफ की स्थिति बनती है वो कुछ इस तरह की होती है:
पुरुष जो आरम्भ में बेहद प्यार करने वाले, उतावले, अपनी प्रेमिका के लिए कुछ भी कर डालने की बात करने वाले आदि-आदि तरीके के आदर्श आचरण और व्यवहार करते हैं वे अचानक ही जैसे ही उनका मुख्य काम होता है अर्थात जैसे ही उनका टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन से जुड़ा काम या यह संतुष्ट होता है मतलब उसका सेक्स से जुड़ा कार्य पूरा होता है वैसे ही वो रंग बदलना आरम्भ कर देता है। वह व्यक्ति धीरे-धीरे फिर कोई और की तलाश की ओर बढ़ जाता है या जिसके साथ है तो वह और अधिक आनंद प्राप्त नहीं कर पाता है। (निश्चित रूप से इस लेख में मेरे द्वारा लिखी जा रहीं बातें एक आदर्श स्थिति नहीं है बल्कि आज के विकृत हो चुके विचारों, परिस्थितियों और सामाजिक स्थिति है, लेकिन न चाहते हुए भी एक कटु सत्य ही है!) अर्थात पुरुषों का प्यार का ग्राफ जो शुरू में चरम सीमा पर या अपने टॉप स्तर पर था वो ऊपर से नीचे और नीचे से और धरातल यानी की निगेटिव की ओर बढ़ता जाता है। (हाँ यह संभव है कि कुछ पुरुषों में यह प्यार का ग्राफ एकदम तेज़ी से कुछ ही हफ़्तों या महीनों में नीचे चला जाता है और कुछ में नीचे जाने में कुछ वर्ष भी लगते हैं लेकिन वर्तमान समय के पुरुष स्वाभाव के अनुसार यह ग्राफ जाता नीचे ही है।)
जबकि इसके विपरीत महिलाओं की स्थिति एकदम अलग होती है, आरम्भ में उनके प्यार का ग्राफ एक सामान्य लेवल पर या बिल्कुल ही प्रारंभिक स्थिति में होता है, जो धीरे-धीरे कई तरह की स्थितियों और सामने वाले की ओर से किये जा रहे कई प्रयासों और आकर्षण से धीरे-धीरे बढ़ता जाता हैं और जब वे इस स्तर पर पहुँच जातीं हैं कि वे पुरुष के साथ शारीरिक संपर्क स्थापित कर लेती हैं तो वे किसी भी स्थिति में अपने उस प्यार करने वाले पुरुष के साथ ही रहना चाहती हैं। यहाँ तक कि वे उसके लिए घर-परिवार, माता-पिता आदि सभी को छोड़ने के लिए तैयार हो जाती हैं, अभी दिल्ली में हुआ श्रद्धा मर्डर केस इसका एकदम आदर्श उदाहरण है, कि आफताब नाम के लड़के के साथ उसकी लगातार हिंसा होती थी, रिश्ता बिगड़ता ही जा रहा था, लेकिन उस सबके बाद भी वो किसी न किसी बहकावे में आकर उस लड़के से अलग नहीं हो पा रही थी, यहाँ तक कि अपने परिवार और दोस्तों से भी अच्छी खासी दूरी बनाकर के रह रही थी, उसके पिता को उसके दोस्तों से बात करके या सोशल मीडिया के उसके अकाउंट से उसका हाल पता चलता था। हालाकिं लड़कियों से माता-पिता या परिवार के साथ सही से न जुड़ पाने को लेकर या अपनी बात खुलकर न कर पाने के कई और सामाजिक पहलु हैं जिन्हें हम इसी लेख में आगे पढ़ेंगे!
महिलाओं के प्यार का ग्राफ नीचे या बीच से ऊपर और उससे और ऊपर की ओर ही बढ़ता जाता है। और उनकी इन्हीं भावनाओं और पहलु के कारण उनमें शुरू होती है एक अजीब सी स्थिति जिसे साइकोलॉजी की भाषा में "Bad Faith" कहते हैं, वैसे तो इस शब्द की व्याख्या में कई लम्बे-लम्बे विचार लिखे गए हैं, लेकिन इस लेख के विषय के सन्दर्भ में यदि लिखूं तो इसका अर्थ यह है कि लड़कियां खुद को झूठी तसल्ली या झूठा भरोसा देना शुरू कर देती हैं, और अधिक सरल भाषा में कहूं तो रिश्तों में दिख रही समस्याओं को नज़रअंदाज करना आरम्भ कर देती हैं!
जैसे जब उनका पुरुष पार्टनर उनको कम समय देना शुरू करता है तो वे समझ नहीं पातीं या समझकर भी "Bad Faith" के भरोसे बैठी होती हैं शायद सब अच्छा हो जायेगा या शायद बेचारा काम में या परिवार में उलझ रहा है, या वो बहाने जो लड़का बनाना शुरू करता है या अलग-अलग इमोशनल तरीके से बहलाता है तो उसमें बिना दिमाग लगाए भरोसा करती चली जाती हैं!
आजकल के दौर में इस तरह कि स्थितियां सबसे ज्यादा लिव-इन रिलेशन में या लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में या लम्बे समय से प्यार में डूबे तथाकथित प्यार करने वाले युवाओं में ज्यादा दिखाई देती हैं, जिसके कई सामाजिक पहलु भी होते हैं!
जैसे लड़के-लड़की का अलग-अलग जाति (कास्ट) या धर्म का होना, यह आजकल की एक बहुत कॉमन समस्या है!
यह एक बड़ी समस्या तब और बन जाती है जब लड़का या लड़की में से कोई एक अपने माँ-बाप के साथ रह रहा होता है, क्योंकि ऐसे में उस लड़के या लड़की के ऊपर माता-पिता का इमोशनल प्यार या आज की भाषा में कहें तो अत्याचार चल रहा होता है, क्योंकि माँ या बाप या कभी-कभी दोनों को यह लगता है कि इस बच्चे को तो हमने बचपन से पाला है, बड़ा किया है और अचानक से कुछ महीनों से या सालों में मेरा यह बच्चा / बच्ची इस लड़की या लड़के से कनेक्ट हो गई है और अब यह हमारी जगह उसको ज्यादा तबज्जो कैसे दे सकता है!! कई बार यह स्थिति उन माँ-बाप के ईगो को हर्ट कर देता है जो वे या तो गुस्से में बातों के माध्यम से निकालते हैं या कई बार माँ-बाप या परिवार के लोग अपने झूठे अहंकार या झूठी सामाजिक इज्जत के नाम पर इतना गंभीरता से ले जाते हैं कि अपने ही बच्चे या बच्ची की हॉनर किलिंग तक पहुंच जाते हैं लेकिन ज्यादातर मामले स्लो पाइजन (धीमे जहर) के रूप में आगे बढ़ते हैं!
स्लो पाइजन वाली स्थिति ज्यादातर बार लड़कियों के साथ शादी के बाद ज्यादा होती है, इसकी एक बेहद बड़ी वजह उत्तर भारत में मुझे देखने को मिली वो है ऐसे रिश्तों में लड़के वालों के घर वालों की कई इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं जो वे लड़के के दवाब में उस समय तो नहीं बोल पाते लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही कुछ समय बीतता है वो स्लो पाइजन के रूप में बाहर निकलती हैं, जैसे जब लड़का-लड़की लव मैरिज या इंटरकास्ट मैरिज कर लेते हैं तब शुरुआत शादी और परिवार के रीति-रिवाजों से शुरू होती है कि.... लड़की के घर वालों को तो ये नहीं पता वो नहीं पता!! इन्होने वो सम्मान नहीं किया!! ये गलत कर दिया...शुरू में प्यार में डूबे लोग इसको हँसते हुए नज़रअंदाज करते हैं!!
कई बार यह स्थिति अच्छे से दहेज़ न मिल पाने के कारण भी बनती है (हमारे देश में विशेषकर के उत्तर भारत में यदि किसी का लड़का थोड़ा सा पढ़-लिख जाता है या कुछ सही कमाने लगता है तो वो उनके लिए एक दुधारू गाय की तरह होता है, जिसे बाजार में कई तरह की बोली लगाकर लोग अपनी लड़कियों के लिए रिश्ता करने के लिए एक पैर पर तैयार खड़े होते हैं), लेकिन ऐसे आकर्षक पैसों से भरे ऑफर के बीच में जो माँ-बाप या परिवार इस काम में अपने बच्चे की लव मैरिज के चक्कर में चूक जाते हैं वे शादी के बाद बेहद अजीब-अजीब से तर्कों के साथ उनकी यह अधूरी इच्छा कई तरह की भड़ास के रूप में बाहर निकलती है और इसका पूरा सामना लड़की को अकेले ही झेलना पड़ता है! और इस स्थिति में कोढ़ में खाज वाली बात यह और होती है कि लड़की के घर वाले भी उसका साथ नहीं दे रहे होते क्योंकि लड़की ने अपनी जिद से शादी की होती है तो जिससे उसके खुद के माँ-बाप का पहले ही ईगो हर्ट हुआ होता है और ऐसी स्थिति देखकर उनको कहने या बातें सुनाने का मौका मिल जाता है कि तुम्हें तो हमने पहले ही मना किया था लेकिन तुमने हमारी बात कहाँ मानी...., कई बार तो लड़कियां खुल के अपने दिल की बात और स्थिति अपने माँ-बाप को इस कारण ही नहीं बताती क्योंकि वो ही स्वयं को इस स्थिति का जिम्मेदार मानती हैं और एक Bad Faith के सहारे खुद को समझातीं रहती हैं!
कुछ महिलाएं ऐसी स्थिति से बचने के लिए यह सोचती हैं कि शायद उनका बच्चा हो जायेगा तो ऐसा नहीं होगा, लेकिन अधिकांश हालातों में यह रुकता नहीं बस स्थिति एक अलग तरह की ढलान की ओर बढ़ जाती है जहाँ से ऊपर आना बेहद मुश्किल या यूँ कहें नामुमकिन सा होता है!!
अब ऐसे में वे लड़कियां ज्यादा खुशकिस्मत होती हैं जो शादी से पहले ही ऐसी किसी स्थिति का सामना करती हैं, जहाँ लड़के के घरवाले उसे किसी और जगह दवाब बनाने के लिए कह रहे होते हैं, वो भी यही कह रहा होता है कि बाबू तुमसे तो मैं दिल-जहाँ से प्यार करता हूँ लेकिन अब घर वालों को कैसे समझाऊं मैं नहीं समझ पा रहा, कई लड़के खुल के नहीं बोलते तो कई मन में उस लड़की से सही में पूरी तरह से ऊब चुके होते हैं और नए रिश्ते में एक नया साथी और पैसा दोनों ही उसको दिख रहा होता है ......कई हिम्मत करके यह बोल देते हैं कि मैं शादी नहीं कर सकता .... लड़कियों को इस स्थिति में तत्काल समझ जाना चाहिए कि यह एक अलार्म वाली स्थिति है लेकिन उनको लगता है कि नहीं ऐसा कैसे हो सकता है जो लड़का दिन रात मेरे पीछे दुम हिलाता था, या जो अभी भी मुझे चाहता है, या यह तो मेरे हुस्न या सुंदरता पर लट्टू था, अचानक इसको क्या हो गया (ऐसा ही वहम शायद दीपिका पादुकोण को रहा होगा लेकिन वो भी ऐसे ही टॉक्सिक रिलेशनशिप के चक्कर में डिप्रेशन में जा चुकी हैं, जिन लोगों को यह किस्सा पता नहीं तो वे गूगल अवश्य करें)..... किसी भी लड़की के लिए यह बात निश्चित रूप से ख़राब ही लगेगी कि उसके साथ हर तरह का समय बिताने के बाद यह लड़का अपने घर की या किसी स्थिति से अब पीछे हटने की बात कर रहा है, या कई बार लड़के पीछा छुड़ाने के लिए लड़ाई-झगड़ा, मार-पिटाई भी कर देते हैं ...
लेकिन इन सबके बाद भी लड़कियां कई बार यह सोचती हैं कि जिस लड़के के सामने उन्होंने अपना सबकुछ दे दिया अब कोई और उनको स्वीकार कैसे करेगा!! किसी और के सामने वो खुलकर कैसे बता पाएंगी कि उनका किसी के साथ रिश्ता था!! या अभी जो लड़का उनके साथ है वो इतना अच्छा है या देखने में इतना सुन्दर है या कोई और तर्क से सिर्फ यह सोचती हैं कि यह चला गया तो कोई दूसरा कैसे मिलेगा ...और इन्हीं सब कारणों, अपने हॉर्मोन और Bad Faith के आगे मजबूर होकर उस हिस्से की ओर आगे बढ़ जाती हैं जहाँ शुरू से ही उन्हें आगे न बढ़ने के कई indication उन्हें मिल रहे होते हैं, लड़कियों को अपने ऐसे कदम के चक्कर में समाज, परिवार और यहाँ तक की अपने जीवन के लिए देखे जाने वाले कई सपनों से समझौता या बगावत करनी पड़ती है लेकिन बस इस भरोसे से वो आगे बढ़ती जाती हैं कि उनके साथ कुछ गलत नहीं हो सकता और हकीकत कभी श्रद्धा मर्डर के रूप में तो कभी दहेज़ हत्या के रूप में तो कभी खुद जाकर सुसाइड जैसे भयावह कदम उठाने पड़ते हैं।
इस लेख में एक अंतिम बात और जोडू तो लड़कियों की फंतासी (Fantasy) की स्थिति भी कई बार गंभीर परिणामों को लेकर के आती हैं, क्योंकि हमारे भारत में लड़कियों को माँ-बाप या परिवार हमेशा बेहद देखरेख वाले तरीके से पालने की कोशिश करता हैं जैसे यह ड्रेस क्यों पहनी, इसके साथ क्यों जा रही हो, इतना क्यों खर्च कर रही हो, यह बनाना सीखो, ससुराल जाकर यह करना यहाँ नहीं चलेगा यह सब, या लड़की कमाने लगती हैं तो उसकी आमदनी पर नियंत्रण करते हैं, रात में यहाँ क्यों जा रही हो, यह क्यों कर रही हो वो क्यों कर रही हो आदि....आदि... ऐसे सब में लड़की के अंदर एक अनचाही फंतासी (Fantasy) बढ़ती जाती है कि जब शादी होगी तो यह करुँगी, वहां घूमूंगी, या कोई शादी से पहले मिल जाता है तो उससे उम्मीदें होती हैं कि वो ऐसा करेगा या उसके साथ ऐसा करुँगी!
शादी या प्यार की आरम्भिक स्थिति तो अच्छी लगती है, गाड़ियों या बाइक में बैठकर हाथ में हाथ डालकर घूमना या कुछ न कुछ जुगाड़ बनाकर पैसे इकट्ठे करके छोटे-मोटे ट्रिप प्लान करना या यादगार लम्हे गुजारना नए-नए प्रेमी युगलों को बेहद अच्छा लगता है लेकिन जब जिंदगी की हकीकत सामने आती है जिसमें रोज पेट भरने का जुगाड़ करना होता है, जिसमें एक-दूसरे के अलावा भी बहुत से काम और सपने पूरे करने होते हैं और किसी कारण से वो पूरे नहीं होते तो शुरू हो जाता है Bad Faith का खेल या कुछ सपनों को ख़त्म करने का काम और बस यहीं से रिश्तों की जटिलता समझ आनी शुरू हो जाती है।
वैसे ऊपर लिखा गया जो कुछ भी लिखा गया है वो किसी भी आदर्श रिश्ते में हो सकता है क्योंकि दुनिया में आदर्श रिश्ता जैसा कुछ नहीं होता, हाँ इतना जरूर है कि अच्छे रिश्तों में कड़वाहट इतनी नहीं होती कि बहुत कुछ दांव पर लगाना पड़ता है, हाँ संघर्ष तो होता है लेकिन जीवन में संघर्ष उतना ही होना चाहिए जो सहने लायक हो, गंभीर होती स्थिति को समय से पहले पहचानना ही समझदारी होती है अन्यथा भाग्य को, लोगों को दोष देना दुनिया में सबसे आसान काम है।
चलते-चलते ऐसी अप्रिय स्थितियों से बचने के लिए कुछ प्रैक्टिकल समाधानों को भी लिख रहा हूँ:
दुनिया में सबसे ज्यादा खुद को प्यार करें, और किसी भी चीज़ से ज्यादा अपने भविष्य के सपनों को सबसे ज्यादा सम्मान दें!
अपने जीवन का निर्धारण किसी और के भरोसे या हाथों करने से पहले खुद के हाथों से करें, अर्थात सबसे पहले अपने लिए सोचें, अपने जीवन और अपने करियर के लिए निर्धारित सपनों के लिए सोचें।
चाहें कोई प्राणों से भी ज्यादा प्यारा क्यों न हो उसपर भरोसा एक तय दायरे में ही करें, और साथ ही स्वयं से झूठ या स्वयं को झूठी तसल्ली बिल्कुल न दें, स्वयं के जीवन की स्थिति का आंकलन 100% ईमानदारी के साथ करें!
अपने माता-पिता, परिवार, मित्र या किसी भी अन्य पर एक सीमा तक ही भरोसा करें, अंत में वे भी एक इंसान हैं और वे भी इमोशन के साथ जीते हैं, संभव है कि वे आपका अच्छा ही सोचेंगे लेकिन सबकुछ ही अच्छा सोचेंगे या करेंगे ऐसा हमेशा सही नहीं होता।
अपने जीवन में किसी के भरोसे ख़ुशी पाने से पहले अपने आपको इतना प्यार दें किसी से कुछ न मिले तब भी ख़ुशी के लिए किसी का मोहताज न होना पड़े!
इमोशनल रहें, भावनाओं में बहें, अपने भरोसे या श्रद्धा को खूब कायम रखें लेकिन तर्क का भी उतना ही इस्तेमाल करें जितना आपके लिए कुछ और जरुरी है।
जीवन में कुछ भी करने से पहले अपने स्वयं के लिए एक अपनी क्षमताओं और उन क्षमताओं से कुछ ज्यादा एक लक्ष्य जरूर निर्धारित करें!
सकारात्मक साहित्य और अच्छे विचारों वाले लेखकों को लगातार पढ़ें!
जीवन में तकदीर के भरोसे न रहें क्योकिं ज्यादातर बार तकदीर हमारे किये गए कार्यों के भरोसे बैठी होती है और जीवन में हमें वैसे ही परिणाम मिलते हैं जो काम हम करते हैं। (जो बोया जाता है वो काटना ही पड़ता है, यह प्रकृति का और कर्म का अटल नियम है)
हो सके तो किसी बात का यदि आप अकेले निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो ऐसे लोगों से परामर्श अवश्य लें जिनसे आपको लगता है कि अच्छा समाधान या सुझाव मिल सकता है!
ऐसे कामों में समय ज्यादा दें जो आपके जीवन में बेहतर लाभ दे सकते हैं, सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय खर्च करने से बचें!
श्रीमदभगवत गीता के अध्याय 13 के इन श्लोकों में सम्पूर्ण जीवन का सार है, हालाँकि सिर्फ इतने से बहुत कुछ समझ में आ जाये यह कठिन है, लेकिन भगवत गीता का नियमित अध्ययन आपको बहुत सी समस्याओं के समाधान प्राप्त करने में निश्चित मदद करेगा ! इसलिए जब भी समय मिले श्रीमदभगवत गीता का अध्ययन अवश्य करें!
अमानित्वमदम्भित्वमहिंसा क्षान्तिरार्जवम् । आचार्योपासनं शौचं स्थैर्यमात्मविनिग्रहः ॥ ८ ॥
इन्द्रियार्थेषु वैराग्यमनहङ्कार एव च । जन्ममृत्युजराव्याधिदुःखदोषानुदर्शनम् ॥ ९ ॥
असक्तिरनभिष्वङ्ग: पुत्रदारगृहादिषु । नित्यं च समचित्तत्वमिष्टानिष्टोपपत्तिषु ॥ १० ॥
मयि चानन्ययोगेन भक्तिरव्यभिचारिणी । विविक्तदेशसेवित्वमरतिर्जनसंसदि ॥ ११ ॥
अध्यात्मज्ञाननित्यत्वं तत्वज्ञानार्थदर्शनम् । एतज्ज्ञानमिति प्रोक्तमज्ञानं यदतोऽन्यथा ॥ १२ ॥
भगवान कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि: विनम्रता, अभिमान का त्याग (दम्भहीनता), अहिंसा, सहिष्णुता, सरलता, ज्ञानवान व्यक्ति को गुरु मानकर उनसे सीखना, पवित्रता, स्थिरता, आत्मसंयम, इन्द्रियतृप्ति के विषयों का त्याग करना, अहंकार का अभाव, जन्म, मृत्यु, वृद्धावस्था तथा रोग के दोषों की अनुभूति, वैराग्य, सन्तान, स्त्री, घर तथा अन्य वस्तुओं की ममता से मुक्ति, अच्छी तथा बुरी घटनाओं के प्रति समभाव, ईश्वर (भगवान कृष्ण) के प्रति निरन्तर अनन्य भक्ति, एकान्त स्थान में रहने की इच्छा, जन समूह से विलगाव, आत्म-साक्षात्कार की महत्ता को स्वीकारना, तथा परम सत्य की दार्शनिक खोज - इन सबको मैं ज्ञान घोषित करता हूँ और इनके अतिरिक्त जो भी है, वह सब अज्ञान है।
इस लेख में मेरी ओर से कोशिश की गई है कि तथ्यों, तर्कों और जीवन में सैकड़ों लोगों से मिले अनुभवों के आधार पर ही विचारों को संकलित करके आप सभी को साझा करूँ, वैसे अभी भी इस विषय पर लिखने को इतना कुछ है कि एक बड़ा संकलन तैयार किया जा सकता है, और साथ ही मेरे पुरुष मित्रों को लेकर भी बहुत कड़ा लिखा हूँ जिसके लिए दिल से खेद हैं लेकिन क्योंकि लेख का जो विषय है उसके इर्द-गिर्द ईमानदारी से लिखने का प्रयास किया है, लेकिन यह वादा है कि मानवीय रिश्तों और उनके व्यवहारों के ऊपर मेरी ओर से यह श्रंखला अब लगातार जारी रहेगी जिसमें पुरुषों के भावनात्मक पहलुओं पर भी गहराई से लिखूंगा!
आशा है कि आप सभी को इस लेख में दिए गए विचार सही लगे होंगे, यदि किसी विषय, तथ्य या विचार से आपकी कोई असहमति है या आपके पास भी इस लेख के विषय के इर्द-गिर्द कुछ और विचार या अनुभव साझा करने हों तो मुझे मेरी ईमेल [email protected] पर अवश्य लिखकर के भेजें, आपके सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी!
आपका !
आयुर्वेदाचार्य डॉ. अभिषेक !!
Sleep is your body's natural way of healing itself. Good quality sleep prepares you for a productive day ahead. You need 7 to 9 hours of sleep to feel relaxed and rejuvenated, but sometimes getting quality sleep can be difficult.
Sleep experts at Eachnight.com have revealed how natural herbs can help those who may struggle to drift off at night. This research has been medically reviewed by Dr. Nayantara Santhi.
How Can Herbs Promote Sleep?
Natural herbs contain powerful sleep-enhancing properties for a night of restful sleep. They can calm your nerves and soothe your senses, providing adequate sleep.
Sleep deprivation is often due to a hectic lifestyle, anxiety, and stress. Stress affects the production of the neurotransmitter serotonin, but taking some herbal supplements can compensate for this loss.
Some natural herbs are high in tryptophan, an amino acid improving the synthesis of serotonin. Increasing serotonin levels offsets the chemical imbalance causing the most common sleep disorder, insomnia.
5 Best Herbs to Try
Lavender
The anti-depressive, sedative, and calming properties of lavender help you sleep better. Studies show lavender herbs can relax your nerves, reduce anxiety levels, and stabilize mood disorders. Reduced stress, anxiety, and a positive mood promote daytime wakefulness and more sustained sleep at night. Typically, lavender is used via sprays or inhaled.
Chamomile
Chamomile is an ancient medicinal herb known for its relaxing effects. Modern-day studies prove the efficacy of chamomile. It reduces anxiety, soothes your nerves, and eases insomnia. One study, for example, found that women who had given birth and struggled to sleep experienced less sleep inefficiency and depression when drinking chamomile tea at night for two weeks. The presence of nerve-relaxing flavonoids in chamomile tea makes it a popular tranquilizing drink. You can feel chamomile's soothing effect even by inhaling its aroma.
Valerian
The roots of the valerian herb are often used to treat insomnia, restlessness, and anxiety in patients. Valerenic acid in the valerian roots inhibits the breakdown of the neurotransmitter GABA. This induces better quality sleep. Valerian works on the principles of anti-anxiety medicines, promoting deep sleep. Valerian is available in many stores and usually comes in the form of tablets.
Passionflower
Passionflower contains nerve-relaxing flavonoids, which help you to de-stress and sleep better. This tropical flower tastes good and is commonly used in many herbal, over-the-counter sedatives.
Ashwagandha
Ashwagandha is a medicinal herb commonly used to combat insomnia, as studies have shown it's effective at improving sleep onset latency and quality of rest. The real sleep-promoting compounds of Ashwagandha are found in the leaves of this plant-tri ethylene glycol works to eliminate feelings of stress or anxiety, induce calmness, and help you fall asleep easily. Ashwagandha ultimately acts like a sedative, so it's a great alternative to anxiety medications or OTC sleep aids since it works with your body to naturally bolster your sleeping habits. Ashwagandha can be bought as capsules that are ingested.
How to Use Herbs for Sleep
Herbal Tea
Make some herbal tea by adding 1 tsp of herbs to a cup of boiling water. Let it steep for 20 minutes, then strain and drink it. You can drink two to three cups of herbal tea in a day.
Essential Oils
Add herb-flavored essential oils to your warm water bath at bedtime to feel a calming effect, inducing sleep.
Massage herb-infused oil mixed with olive, grapeseed, or coconut oil on certain parts of your body such as your forehead, neck, chest, wrist, chest, hands, or feet. Your skin may be sensitive to an undiluted essential oil, so diluting it reduces the chances of a reaction.
Aromatherapy
Inhale the fragrance of natural herbs through aromatherapy candles.
Supplements
Consume herbal extract supplements, available over the counter in pharmacy stores. Read the dosage instructions on the label to know how much to take per day.
A spokesperson from Eachnight.com commented, "Sleep disturbances occur when the normal processes of waking and/or initiating sleep do not happen. This can occur because of a combination of genetic, environmental, sleep habits, and other psychobiological factors.
If the pattern of sleep disturbances continues over time, these factors can create a vicious cycle of ongoing sleep problems with consequences in our waking lives. As they say, sleep health is as important as diet and exercise for our well-being.
Most natural herbs have a long history of use for the treatment of insomnia. These herbal medicines were being prescribed by physicians since ancient times as natural sleep aids. Modern-day studies and research have supported the efficacy of taking these herbs for a great night's sleep, so any of these options can be a good fit. Although many herbs are harmless and have no side effects it is worth talking to your doctor before making any drastic changes." (agency).
Read more►Quick Fix Your Congestion and Sore Throat with Ayurveda
The timing of food intake can affect weight loss in several ways. Eating at regular intervals throughout the day, rather than skipping meals or having large gaps between meals can help regulate hunger and prevent overeating.
Eating a larger breakfast, a moderate lunch, and a smaller dinner has also been shown to be beneficial for weight loss. In addition, eating a healthy snack before bedtime can help prevent late-night snacking, which can lead to weight gain. However, it is important to note that overall calorie intake and balance of macronutrients are more important than the timing of meals for weight loss.
Breakfast
Eating a nutritious breakfast within the first hour of waking can jumpstart metabolism and provide energy for the day. It regulates our hunger hormones and keeps us fuller and pleased for longer. Skipping breakfast can lead to overeating later in the day and slow metabolism. No matter what, don't skip meals. Skipping breakfast is frequently linked to a number of unhealthy indicators, including weight gain and decreased glucose metabolism. People frequently find that eating breakfast reduces impulsive snacking and prepares the body for a day of healthy nutrition. Your metabolism can be boosted for the day by having a well-balanced breakfast that includes high-fiber foods like berries and a decent source of protein like Greek yogurt.
Lunch
Although lunch should be your largest meal of the day, the timing of lunch seems to have the least impact on weight loss (along with breakfast if consumed). This relates to the fact that the body is more effective earlier in the day at digesting food, burning calories, and controlling hormones thanks to those circadian rhythms. Eating a balanced lunch that includes protein, whole grains, and vegetables can help control hunger and keep energy levels steady throughout the afternoon. Skipping lunch can lead to overeating or making poor food choices later in the day. According to studies, the best time to eat lunch is between 12 and 2 p.m. We must, of course, keep in mind that we are all unique, so this may not apply to everyone. If you're busy or distracted, skipping lunch could be tempting, but it might lead to issues later in the day. By depriving your body of energy, skipping lunch might leave you feeling groggy or sleepy. Furthermore, you may become unusually hungry in the afternoon, leading to overeating at your final meal. Finally, listening to your internal cues to identify your hunger level and making the right option is the best strategy.
Dinner
Eating a light dinner that is low in calories and high in nutrients can help with weight loss. Eating a heavy dinner close to bedtime can cause weight gain as the body is less active and burns fewer calories during sleep. Eating a late dinner may also disrupt sleep, which can lead to weight gain. The ideal time for your last meal of the day is at least three to four hours before you go to bed. A late meal or eating too late at night may increase your risk of obesity and metabolic disturbances like dyslipidemia and hyperglycemia, according to studies. Those who consumed more calories at dinner than they did at breakfast had more pronounced insulin resistance. This result implies that cutting back on dinnertime calories may eventually help lower insulin resistance. Soup, grilled chicken or fish, a big bowl of salad, multigrain roti with palak paneer, or boiling chana masala are all acceptable options for dinner.
For those attempting to reduce weight, meal timing is a crucial component. All of the major food categories should be present in a balanced meal for you. Keep all food groups in your diet. If you want to reduce weight, choose little, regular meals rather than 3 large ones. Between meals, consume a healthy drink or a healthy snack. Also, keep track of the time you consume each meal. (Dr. Rohini Patil, MBBS, Nutritionist and CEO of Nutracy Lifestyle)
Read more►Your Guide to Eating Right As Per Ayurveda in 2023
An increase in the body's normal reaction to stress, fear, or excitement is what causes panic attacks. The body, the psyche, and one's general health can all be impacted by the symptoms of panic attacks. Negative thoughts and uncomfortable physical sensations, such as rapid heartbeat, perspiration, and heavy breathing, are frequently present during panic attacks. A person's quality of life can be negatively impacted by panic attacks, even if some people are more prone to them than others.
Despite the difficulties caused by panic attacks, there are strategies to control the symptoms and lessen worry. Yoga is a centuries-old discipline that can aid in reducing anxiety and controlling panic attack symptoms. Additionally, yoga can improve mindfulness, lessen anxiety, and help with stress management.
How Yoga Can Help with Panic Disorder?
There are various symptoms associated with anxiety and panic like tightness, feelings of tension and pain sensitivity. Yoga asanas can help ease the physical discomfort that comes with anxiety and panic attacks. The practice works to lengthen, stretch and balance the muscles of the body. The asanas also assist in releasing stiffness and built-up muscle tension throughout the body.
Additionally, by gradually modifying the posture of the body, asanas can also bring about a change in the mentality of a person. Yoga allows people to get to know their bodies. Therefore, if the teacher tells a student to "release the shoulder", for example, he/she becomes aware of the posture and gradually learns to release the tension from their body. As a result, they also become less anxious and panicked in their day-to-day lives as they become aware of the tensions and how to let them go.
Another form of supplementary medicine for the mind-body system that has been around for centuries is meditation, which can help calm the mind and induce deep relaxation. A person can concentrate their attention and clear their mind of disorganised thoughts that may be stressing them out. As a result, both physical and emotional health are improved.
Pranayama Effect on Stress and Anxiety
One of the essential elements of yoga practise is pranayama, or the art of controlling breath. The breathing exercises and patterns known as pranayama involve deliberately timing one's inhalations, exhalations, and breath holds. According to research, pranayama might enhance the stress response by soothing the neurological system.
People breathe too quickly when they are nervous. Fast breathing causes the blood to have an excessive amount of oxygen and less relative carbon dioxide, which affects the blood's pH level. This may result in nauseousness, twitching muscles, irritation, dizziness, anxiety, and stress. The blood's pH level, however, returns to normal with calm, controlled breathing. This slows down the heart rate and calms the body and mind.
Yoga and Pranayama to Combat Panic and Anxiety
BaddhaKonasana
How To Do:
Sit on the floor with your legs stretched to the sides Exhale while you bring the bottoms of your feet together
Pull the feet toward the pelvis
Drop your knees to the sides
Continue to press your heels together while you take deep breaths
Dhanurasana
How To Do:
Lie face down on your mat with the arms by the sides
Keep your knees hip-width apart as you bring your heels as close to your glutes as possible
Grasp your ankles with the hands
Inhale while simultaneously lifting the thighs, heels, head, and sternum away from the floor
Pull your shoulders away from the ears and keep your shoulder blades against the back
Hold the pose for 20 to 30 seconds
Padangusthasana
How To Do:
Stand on the floor with your feet 6 inches apart
Flex your quadriceps (front thigh muscles) to lift the kneecaps
Exhale and fold from your waist
Keep your back, neck, and head in a straight line
Grab your big toes with your hands
While inhaling, straighten the arms and raise the torso to release the hamstrings
While exhaling, fold back down into the forward bend Continue this for several breaths
NadiShodhan Pranayama
How To Do:
Sit comfortably with your legs crossed
Place your left hand on the left knee
Exhale and then use your right thumb to close the right nostril
Inhale through the left nostril and then close the left nostril with your fingers
Open the right nostril and exhale
Inhale through the right nostril and then close
Open the left nostril and exhale through the left side
Consider this as one cycle
Continue for up to 5 minutes
Always complete your practice by finishing with an exhalation on the left side
Because we humans do not know how to release tension, it builds up in our bodies and causes discomfort on both a physical and emotional level. We can create a more balanced mental state and reduce stress, panic, and anxiety in our lives by engaging in the ancient practise of yoga, which consists of asanas, meditation, and pranayama. (Dr. Rajeev Rajesh, Chief Yoga Officer, Jindal Naturecure Institute)
Dear Patron, Please provide additional information to validate your profile and continue to participate in engagement activities and purchase medicine.