Home Blogs Photo Gallery NEWS AND EVENTS पाइल्स जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, आयुर्वेद चिकित्सकों से सलाह लेने उमड़े लोग

पाइल्स जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, आयुर्वेद चिकित्सकों से सलाह लेने उमड़े लोग

निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर का आज पूरे भारत में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पाइल्स से पीड़ित लोग आयुर्वेद चिकित्सकों से सलाह लेने के लिए पहुंचे. इस निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन निरोगस्ट्रीट,हेम्पस्ट्रीट,डॉ. पाइल्स क्लिनिक और आयुर्वेद प्रोक्टोलॉजी एसोसिएशन ने देशभर के आयुर्वेद चिकित्सकों के साथ मिलकर किया था. कैम्प का उद्देश्य लोगों को चिकित्सकीय सलाह देने के साथ - साथ पाइल्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना भी था. यह अपने आप में अबतक का सबसे बड़ा पाइल्स जांच शिविर था जिसे  इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज कराने की कोशिश होगी. शिविर से जुड़ी कुछ तस्वीरें - 

संबंधित खबर - आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा 25 जनवरी को भारत का सबसे बड़ा पाइल्स जांच शिविर