Home Blogs Photo Gallery NEWS AND EVENTS आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए निरोगस्ट्रीट ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए निरोगस्ट्रीट ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

होली उत्साह और उल्लास का पर्व है। इसके रंग हमारे जीवन में उमंग भर देते हैं। होली के रंगों में स्वास्थ्य का संदेश छुपा हुआ है। दरअसल ये रंग नहीं स्वास्थ्य और शरीर के सुरक्षा का भी चक्र है। यही वजह है कि आयुर्वेद में होली को विशेष महत्व दिया गया है।  

बहरहाल इस बार की होली आयुर्वेद से जुड़े लोगों के लिए इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि आयुर्वेद का रंग पूरी दुनिया पर छा रहा है। कोरोनावायरस जैसी महामारी ने जब अपने गहरे काले रंग से दुनिया को ढँक लिया तो आयुर्वेद उम्मीद का रंग बनकर सामने आया जिसका लोहा दुनिया मानती है और इस उम्मीद के सतरंगी रंग के रंगकार 'वैद्यगण' बने।

उन्होंने लाखों लोगों की जान बचायी और आयुर्वेद का मान बढ़ाया। यही वजह है कि आयुर्वेद के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी 'निरोगस्ट्रीट' ने इस बार की होली को खास अंदाज में मनाने का संकल्प लिया और आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए 'होली-मिलाप' का कार्यक्रम लेकर आया जिसकी पंचलाईन रही - 'होली के रंग आयुर्वेद के संग'। 

निरोगस्ट्रीट द्वारा विविध शहरों में आयोजित होली की टोली में सैंकड़ों आयुर्वेद चिकित्सकों ने रंग और गुलाल से आयुर्वेदिक होली का आनंद लिया और अपनी सहभागिता दर्ज की।

निरोगस्ट्रीट के होली मिलन समारोह की कुछ तस्वीरें -