आयुर्वेद की लोकप्रियता ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंची !
आयुर्वेद की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। कोरोनाकाल में इसके महत्व में और इजाफा हुआ और बच्चे - बच्चे की जुबान पर इसका नाम चढ़ गया। च्यवनप्राश से लेकर काढ़ा और कई औषधियों का लोगों ने जमकर सेवन कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाया ताकि कोरोना समेत सभी बीमारियों से उनका शरीर लड़ सके। इसका फायदा भी मिला और आयुर्वेद व योग की मदद से लाखों लोग कोरोना से अपने और अपने परिवार को बचाने में सफल रहे। यही वजह है कि आयुर्वेद की लोकप्रियता देश के साथ - साथ विदेशों में भी अपने चरम पर है।
आयुर्वेद की इसी लोकप्रियता को देखते हुए सिनेमा और टीवी सीरियलों में भी इसे भुनाने की कोशिश लगातार हो रही है। उदाहरणस्वरूप 'यमला पगला दीवाना फिर से' सिनेमा में मशहूर अभिनेता 'सनी देओल' आयुर्वेदिक डॉक्टर 'पूरन सिंह' के रोल में नजर आते हैं। ठीक इसी तरह हिन्दी मनोरंजन चैनल 'कलर्स' के धारावाहिक छोटी सरदारनी के एक संवाद में कहा जाता है - जो काम दुनियाभर के डॉक्टर न कर सके, उसे आयुर्वेद ने कर दिया।। (छोटी सरदारनी सीरियल के 5 अक्टूबर, 2020 के एपिसोड का एक संवाद)।
Dear Patron, Please provide additional information to validate your profile and continue to participate in engagement activities and purchase medicine.