भारत में दुनिया का सबसे बड़ा पाइल्स चेकअप शिविर : भारत में ढेरों लोग पाइल्स (बवासीर), फिशर, फिस्टुला आदि गुदा रोगों से ग्रस्त हैं और इसकी वजह से कई तरह की शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. लेकिन झिझक और जागरूकता की कमी की वजह से बहुत सारे लोग और उसमें भी खासकर महिलायें डॉक्टर के पास नहीं जाती. इससे उनकी बीमारी बढ़ते-बढ़ते गंभीर हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़े पाइल्स चेकअप शिविर का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है जिसमें तकरीबन 500 आयुर्वेदिक डॉक्टर/क्लिनिक हिस्सा लेंगे और यह पूरी तरह से निःशुल्क होगा. अपने आप में यह दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त पाइल्स चेक-अप शिविर होगा. आयोजकों की कोशिश होगी कि इसका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स (International book of records) में भी दर्ज हो जाए. इस निःशुल्क पाइल्स चेकअप शिविर का आयोजन निरोगस्ट्रीट और हेम्पस्ट्रीट द्वारा डॉ. पाइल्स क्लिनिक और आयुर्वेद प्रोक्टोलॉजी एसोसिएशन (Ayurveda Proctology Association) के सौजन्य से किया जा रहा है.
निरोगस्ट्रीट के फाउंडर और सीइओ राम एन. कुमार ने इस कैम्प के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा - "पाइल्स (बवासीर) के 80% रोगी तबतक चिकित्सक के पास नहीं जाते जबतक कि उनकी बीमारी दर्दनाक नहीं बन जाती. इसलिए पाइल्स को लेकर लोगों को जागरूक करना समय की मांग है. आयुर्वेद में गुदा रोगों (एनोरेक्टल बीमारियों) के लिए प्रभावी इलाज उपलब्ध है और अधिकतर रोगियों को सिर्फ दवाइयों से ठीक किया जा सकता है. आचार्य सुश्रुत ने भी कहा है कि ऐसे व्याधियों (रोगों) का उपचार पहले औषधियों से, फिर क्षार से और फिर अग्निकर्मा से करना चाहिए. इसके बावजूद यदि रोग ठीक नहीं होता तब क्षारसूत्र किया जाता है यानी सर्जरी को अंतिम विकल्प के रूप में लेना चाहिए. इसलिए ये जरुरी है कि पाइल्स और संबंधित रोगों के मरीज आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह जरुर ले और उनकी सलाह पर जरुर अमल करे. इस पाइल्स चेकअप शिविर के आयोजन का भी यही उद्देश्य है."
कोविड महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से लोगों की जीवनशैली में व्यापक बदलाव हुआ है. घर पर लगातार बैठे रहने और शारीरिक सक्रियता में कमी की वजह से पाइल्स, फिस्टुला जैसी समस्याएं बढ़ी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए शिविर का उद्देश्य देशभर में पाइल्स के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ पाइल्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से संबंधित रोग के रोगियों को रूबरू करने का अवसर प्रदान करना है ताकि वे अपनी समस्या को आयुर्वेदिक चिकित्सक से साझा कर उचित सलाह ले सके. गौरतलब है कि आयुर्वेद में क्षारसूत्र के द्वारा गंभीर से गंभीर पाइल्स आदि गुदा रोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया जाता है और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान भी इसे मान्यता देता है.
निःशुल्क पाइल्स चेकअप शिविर का आयोजन गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी 2021 को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच होगा. पुणे, मुंबई, दिल्ली ,बैंगलोर, अमृतसर, करनाल, नागपुर, कोटा, सूरत, मुजफ्फरपुर समेत पूरे भारत में 500 अलग-अलग स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा. कोविड महामारी को देखते हुए शिविर के आयोजन में सामाजिक दूरी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. एक बार में सिर्फ 15 रोगियों को पूर्व निर्धारित एपॉइंटमेंट दिया जाएगा और उनके बीच भी नियत समय अंतराल होगा.
पाइल्स के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के इस अभियान में देशभर के क्षारसूत्र रोग विशेषज्ञ आयुर्वेद डॉक्टर अपना सहयोग दे रहे हैं और अबतक 500 के करीब डॉक्टर इस शिविर में चिकित्सकीय सलाह देने के लिए अपने आप को पंजीकृत करा चुके हैं. प्रतिभागी चिकित्सकों को बाद में सहभागिता का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.
India's Largest Free Piles Checkup Camp
New Delhi- In India, there are many people suffering from anal diseases like piles, fissure, fistula, etc. And because of this, they are facing many physical problems. But due to hesitation and lack of awareness, a lot of people and especially women do not go to the doctor. This makes their disease reach the category of incurable diseases. Keeping this in mind, the biggest Piles Checkup Camp is being organized on Republic Day across India in which around 500 Ayurvedic doctors/clinics will participate and it will be completely free. This in itself will be the world's largest free piles check-up camp. The organizers will try to get its name also registered in the International Book of Records. This free Piles checkup camp is being organized by Nirogstreet, Hempstreet, Dr. Piles Clinic, and Ayurveda Proctology Association.
Ram N. Kumar Founder and CEO of Nirogstreet, said- "80% patients of the piles never visit doctor utill it becomes a painful disease for them. So creating awarness for Piles is really need of the hour & Ayurveda has cure too for Anorectal diseases. Most of the patients of the Anorectal disease can be cured with medicines only , according to Acharya Shushrut in such patients first we need to treat with medicines, then Kshar, then Agani karma & at last still disease persist kashsutra, it means Surgery is a last option . So piles patients must follow advise of ayurveda doctors to get rid of this disease easily. This is the purpose of organizing this Piles Checkup Camp."
The lockdown caused by the covid pandemic has led to a wide change in the lifestyle of people, which has increased problems like piles, fistula. The aim of the camp is to spread awareness about piles across the country, as well as provide an opportunity for piles to specialize in related disease patients so that they can share their problems with Ayurvedic doctors and get appropriate advice. Significantly, In Ayurveda, ailments such as serious to severe piles, etc. are successfully diagnosed by Kshaar Sootr therapy and modern medical science also recognizes this.
The free Piles Checkup Camp will be held on the 25th of January 2021, just before Republic Day, between 10 am and 12 noon. The camp will be held at 500 different places in the country including Pune, Mumbai, Delhi, Bangalore, Amritsar, Karnal, Nagpur, Kota, Surat and Muzaffarpur.
In view of Covid pandemic, special attention will be given to social distancing and cleanliness in the camp event. Only 15 patients will be given a predetermined appointment at a time and they will also have a fixed time interval. In this campaign to spread public awareness towards piles, Ayurveda doctors from all over the country are giving their support and till now around 500 doctors have registered themselves to give medical advice in this camp. Participating Doctors will also be given a certificate of participation later.