Home Blogs Photo Gallery NEWS AND EVENTS Inauguration of Certificate course on Panchakarma therapy at NARIP - राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में पंचकर्म पर सर्टिफिकेट कोर्स

Inauguration of Certificate course on Panchakarma therapy at NARIP - राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में पंचकर्म पर सर्टिफिकेट कोर्स

Inauguration of Certificate course on Panchakarma therapy at NARIP- Inauguration of 37th batch of Certificate course on Panchakarma therapy was conducted at National Ayurveda Research Institute for Panchakarma (NARIP), Cheruthuruthy on 1st February 2021 through a virtual platform. Dr. Remya E, Programme officer(CCPT) gave the welcome speech.

Dr. D. Sudhakar (Director, Institute) inaugurated the program followed by felicitations from Dr. VC Deep (Asst Dir, Ay) and Dr. N Thamizhselvam (Asst Dir, Biochemistry). The session concluded with a vote of thanks from Mrs. Renu Rajan, Office superintendent. The course will be conducted for a period of 3 months with both theory and practical sessions. (NARIP)

 

Also, Read- Inauguration of CT Scan Services at AIIA- अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में सीटी स्कैन सेवाओं का उद्घाटन

 

राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में पंचकर्म पर सर्टिफिकेट कोर्स- राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, चेरुथुथरी (एनएआरआईपी) में पंचकर्म चिकित्सा पर सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत हुई. पंचकर्म चिकित्सा पर सर्टिफिकेट कोर्स का यह 37वां बैच है. कोर्स का उदघाटन चेरुथुथरी में 1 फरवरी 2021 को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी (CCPT) डॉ. रेम्या ई. ने स्वागत भाषण दिया जबकि डॉ. डी. सुधाकर (निदेशक, संस्थान) ने कार्यक्रम का उद्घाटन. धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रेणु राजन (ऑफिस सुपरिटेंडेंट) ने किया. पंचकर्म चिकित्सा का यह कोर्स तीन महीने का है जिसमें सिद्धांत और व्यवहारिक सत्र दोनों होंगे. कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें - .  (स्रोत - राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान)

 

(Send us Ayurveda related news, program-events, articles, case study, etc. to [email protected] - आयुर्वेद से संबंधित ख़बरें, कार्यक्रम-इवेंट्स, लेख, केस स्टडी आदि हमे [email protected] पर भेजें)