क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में अंतरंग रुग्ण विभाग के डे केयर सेंटर का प्रारम्भ हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. ओम प्रकाश एवं सेवानिवृत्त अनुसंधान अधिकारी (फार्माकोग्नोसी) डॉ. आर. के. तिवारी की उपस्थिति में धन्वन्तरी प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर धन्वन्तरी वंदना के साथ की गयी। अंतरंग विभाग का उद्घाटन प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. ओम प्रकाश द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. अंजलि बैजनाथ प्रसाद, डॉ. कांबले पल्लवी नामदेव, डॉ. करिश्मा सिंह एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।