Home Blogs Photo Gallery NEWS AND EVENTS पणजी में मोटरसाइकिल चालकों को आवश्यक सामान वितरित करते आयुष मंत्री

पणजी में मोटरसाइकिल चालकों को आवश्यक सामान वितरित करते आयुष मंत्री

केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने पणजी बस स्टैंड मोटरसाइकिल पायलटों को आवश्यक सामान अपने निवास पर वितरित किया। गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है और लोगों को आवश्यक सामान लेने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। आयुष मंत्री ने इस संदर्भ में स्वयं ट्वीट करते हुए लिखा - 

Distributed essential items to the Panaji bus stand motorcycle pilots today at my residence.