गर्भिणी परिचर्या, मेल-फीमेल इनफर्टिलिटी व कोरोना वायरस पर आयुर्वेद परिचर्चा
निरोगस्ट्रीट के दफ्तर में 14 मार्च को एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें गर्भिणी परिचर्या, मेल-फीमेल इनफर्टिलिटी व कोरोना वायरस पर परिचर्चा हुई .आयुर्वेद चिकित्सकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेद के माध्यम से क्या समाधान प्रदान किये जा सकते हैं इसके सम्बन्ध में चिकित्सा सिद्धांत, सावधानियां व कारगर औषधियों के विषय में विस्तृत चर्चा हुई.
इस विषय पर डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कोरोना निश्चित रूप से एक गंभीर खतरा बनकर दुनिया के सामने आया है लेकिन इसका समाधान स्ट्रेस लेकर संभव नहीं बल्कि इसके विषय में सही सावधानियों को अपनाकर व अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखकर करना होगा।
निरोगस्ट्रीट की वाईस प्रेसिडेंट डॉ. पूजा कोहली ने बताया कि कोरोना से बचने का एक और तरीका यह हो सकता है कि शरीर में मौजूद दूषित पदार्थों का आयुर्वेद के पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से बाहर निकालकर व शरीर को तनाव रहित रखकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को और बेहतर किया जा सकता है.
कार्यक्रम में इसके अतरिक्त गर्भिणी स्त्री के लिए आयुर्वेद के माध्यम से 9 महीने के दौरान कौन सी सावधानियां, आहार व औषधियों का प्रयोग किया जा सकता है व स्त्री एवं पुरुषों में होने वाली इनफर्टिलिटी का आयुर्वेद में समाधान व भांग से बनी आयुर्वेद दवाओं का महिला रोगों में क्या लाभ हो सकता है इसके विषय में डॉ. स्नेहलता द्रोणाला, डॉ. अनीता वशिष्ठ, डॉ. स्मिता खचाने, डॉ. पुष्प यादव, डॉ. विवेक राठौर, डॉ. अंकुर तंवर, डॉ. दीपक कुमार तिवारी ने अपने विचार रखे.
यह कार्यक्रम दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित DSIIDC बिल्डिंग में होना था. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार के सर्कुलर के बाद कार्यक्रम में रद्दोबदल कर इसे निरोग स्ट्रीट के दफ्तर से किया गया जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया गया. उससे जुडी तस्वीरें -
Dear Patron, Please provide additional information to validate your profile and continue to participate in engagement activities and purchase medicine.