Home Blogs Photo Gallery CELEBRITIES स्ट्रेच के लिए जैकलिन फर्नाडीस के योग आसन

स्ट्रेच के लिए जैकलिन फर्नाडीस के योग आसन

बॉलीवुड स्टार जैकलिन फर्नाडीस ने अपने सप्ताह की शुरुआत योग से की है। बी-टाउन की हॉटी ने इंस्टाग्राम पर सोमवार की सुबह कुछ वीडियो साझा किया है, जिसमें वह योग करती नजर आ रही हैं, साथ ही वीडियो में बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है। शॉर्ट गुलाबी रंग के फ्रॉक में जैकलिन काफी प्यारी लग रही हैं। वीडियो के कैप्शन में जैकलिन ने लिखा है, "स्ट्रेच (खिंचाव) रीढ़ को मजबूत स्वस्थ व खुश रखता है। कहीं भी कभी भी योग के पोज मुझे अच्छे लगते हैं।"

वहीं दूसरे वीडियो में वह गहरी सांस लेते हुए नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ध्यान रखें कि आप कुछ सुकूनभरे संगीत के साथ गहरी सांस लें।"

उनके इस वीडियो पर उनके प्रशंसकों की कमेंट की बाढ़ आ गई है।  (आईएएनएस)