Home Blogs Photo Gallery CELEBRITIES कोरोना से जंग में आगे आई भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा, बांटे मास्क

कोरोना से जंग में आगे आई भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा, बांटे मास्क

वैश्विक महामहारी बन चुके कोरोना से जंग भारत में भी जारी है। इसी क्रम में सरकार ने आने वाले 21 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। इस बीच, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी लोगों को जागरूक करने के लिए खुद सड़क पर उतर गईं और लोगों के बीच मास्क बांटे।

कोरोना से जंग लड़ने के लिए कई फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री लोगों को जागरूक करने घरों से बाहर आ रहे हैं। अक्षरा सिंह भी घर से सड़कों पर बाहर निकली और लोगों के बीच मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर बांटे।

अक्षरा ने कहा, "मैं घर से बाहर यूं नहीं निकली। मेरा उद्देश्य उन लोगों को जागरूक करना है, जो कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। वे ये नहीं जानते हैं कि इससे सिर्फ उनको ही नुकसान नहीं होगा, बल्कि वे अपने आस-पास के लोगों को इसकी चपेट में ला सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप खुद भी सेफ रहें और अपनों को भी सेफ रखें।'' (आईएएनएस)