शल्य (सर्जरी) के जनक आचार्य सुश्रुत की 40 फुट ऊँची यह प्रतिमा कोच्ची में बने अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल (Amrita Institute of Medical Science Hospital) के प्रांगण में स्थित है. गौरतलब है कि इस हॉस्पिटल का कैंपस 33 एकड़ में फैला हुआ है. देखे कैम्पस में स्थित आचार्य सुश्रुत की मूर्ति जो अपने आप में ऐतिहासिक है.