आयुर्वेद के प्रति लोगों में भरोसा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल में यह भरोसा और बढ़ा है. राजस्थान पत्रिका अखबार के सर्वे में ये बात और खुलकर सामने आयी है.
दरअसल राजस्थान पत्रिका ने एक सर्वे किया था जिसमें उन्होंने लोगों से सवाल पूछा था कि इलाज में कौन सी चिकित्सा पद्धति आप अपनाना चाहेंगे.
इस सवाल के जवाब में 68.5% लोगों ने आयुर्वेद को अपना मत दिया जबकि एलोपैथिक चिकित्सा को महज 12.5% लोगों ने ही चुना.
यही वजह है कि आयुर्वेदिक उत्पादों का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है.