By NS Desk | 27-Feb-2019
Treatment of Galbladder Stone in Ayurveda
गॉल ब्लैडर स्टोन या पित्ताशय की पथरी को अमूमन सर्जरी के द्वारा ही निकाला जाता है. आम धारणा है कि गॉल ब्लैडर स्टोन का एकमात्र उपाय सर्जरी ही है और किसी भी औषधि से यह ठीक नहीं होता. लेकिन ऐसा नहीं है, आयुर्वेद चिकित्सा में गॉल ब्लैडर स्टोन का औषधियों द्वारा उपचार संभव है. इसी मुद्दे पर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अभिषेक गुप्ता ने केस स्टडीज पेश की थी जो 'ब्रह्म आयुर्वेद' पत्रिका में प्रकाशित भी हुई थी. उसी केस स्टडीज को हम यहाँ पुनः प्रकाशित कर रहे हैं.
आयुर्वेद से गॉल ब्लैडर स्टोन का उपचार : Gall Bladder Stone Ayurvedic Treatment in Hindi : चिकित्सा जगत में एक धारणा है कि गॉल ब्लैडर स्टोन कभी औषधि से ठीक नहीं होते। आयुर्वेद हो या आधुनिक चिकित्सा जगत, इसके चिकित्सक हमेशा इस रोगी को ऑपरेशन कराने की सलाह देते हैं लेकिन विगत कुछ वर्षों में ऐसे गंभीर रोग सिर्फ आयुर्वेद औषधियों से ठीक हुए हैं। ऐसे ही कुछ रोगियों का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं जो पित्ताशयश्मरी और ग्रेड-3 के प्रोस्टेट में लाभ प्राप्त कर सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े ► बच्चे को आयुर्वेद ने सर्जरी से बचाया, पढ़िए वैद्य नम्रता कुलश्रेष्ठ की केस स्टडी
उपरोक्त रोगी की तरह इस रोगी को भी गालस्टोन की समस्या थी. रोगी की उम्र 64 वर्ष. नाम रवि शर्मा है. इनको 4-5 मिलीमीटर के मल्टीपल स्टोन थे तथा साथ में ग्रेड-3 की प्रोस्टेट वृद्धि की समस्या भी थी. उनकी बढ़ी हुई प्रोस्टेट का आकार 56.50 था. साथ में उनको किडनी में 36 मिलीमीटर का छोटा सा स्टोन भी 15 वर्षों से थी जिसके लिए वे नियमित रूप से एलोपैथ की दवा ले रहे थे. इनको पेशाब भी प्रोस्टेट के कारण कभी-कभी रूक-रूक के आता था. यह रोगी हमारे यहाँ 22-10-2014 को आए थे उनकी अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट 18-10-2014 को आयी थी. इस रोगी को हमने रोग की गंभीरता व स्थिति के विषय में बता दिया था व रोगी को दो माह की औषधियों के सेवन के बाद पुनः अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा था. रोगी ने औषधियों के प्रभाव को जानने के लिए अपना अल्ट्रासाउंड 1 माह में ही दिनांक 19-11-2014 को करवा लिया उसमें रोगी का किडनी स्टोन निकल गया व प्रोस्टेट का आकार 56.50 से घटकर 52.92 हो गया था व गालस्टोन के आकार में भी थोड़ी सी कमी आयी थी जो कि अब 3-5 मिलीमीटर पर थे. मैंने रोगी को धैर्य रखकर औषधियों का सेवन करने को कहा व 2 माह के बाद ही अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. रोगी 21-01-2015 को अल्ट्रासाउंड करवाकर हमारे पास आए जिसमें रोगी के के गालस्टोन का आकार मात्र 1.5 मिलीमीटर पर आ गया व् प्रोस्टेट का आकार ग्रेड-2 पर आ गया जिसका आकार अब 42 से 29 हो चुका है.
इन दोनों रोगियों की रोग स्थितियों और अवस्थाओं में सामान्यतः ऑपरेशन कर दिया जाता है. लेकिन आयुर्वेद की विशिष्ट शक्तियों से न सिर्फ यह दोनों रोगी ठीक हुए अपितु इसी तरह के कई रोगियों को लाभ मिल रहा है.गालस्टोन की चिकित्सा पर कार्य करना मैंने कई वर्ष पूर्व करना प्रारंभ किया था. तब से अब तक कई रोगियों में मुझे लाभ मिला है इस रोग की जब मैंने चिकित्सा प्रारम्भ की थी तब एक सामान्य बात को सोचकर चिकित्सा करना प्रारम्भ किया था और जब इस तरह से कई रोगियों पर इस चिकित्सा का लाभ हुआ है तो अब मेरा विश्वास दृढ हो गया है कि जो सोचकर इस रोग में चिकित्सा आरम्भ की थी, वह एकदम सही थी. आप सभी जानते है कि गालब्लेडर में बाइल (पित्त) जूस इकठ्ठा होता हैं जो कि शरीर के पाचन व चयापचय की प्रक्रियाओं को करने में सहायता प्रदान करता है. गालब्लैडर एक छोटी सी थैली की तरह हमारे लीवर से जुड़ा होता है. जिसमें बाइल इकठ्ठा होता है व इस बाइल का स्त्राव धीरे-धीरे शरीर में होता रहता है. इस बाइल में विभिन्न तरह के पीएच, आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम आदि तत्व होते हैं. जो शरीर की विभिन्न गतिविधियों में सहायक होते हैं. लेकिन जब गालब्लैडर में मौजूद बाइल में उत्तेजना की कमी होती है तो उसमें मौजूद कैल्शियम व् अन्य भारी तत्व गालब्लैडर के बाहर नहीं निकल पाने जिससे यह तत्व धीरे-धीरे गालब्लैडर में इकठ्ठे होते जाते हैं. जो कि गालस्टोन/पथरी/ अश्मरी का आकार ले लेते हैं. इसलिए इस स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए जब मैंने पित्त को उत्तेजित करने वाली औषधियों का प्रयोग किया व स्टोन को बाहर निकालने व तोड़ने के लिए औषधियों का प्रयोग किया.
क्या आहार ले:
इस रोग में रोगी को टमाटर, पत्ता, गोभी, पालक, मूंगफली, तली भूनी चीजों, मिर्च मसालेदार खाना, राजमा, छोले, बैगन, अमरुद आदि का सेवन बंद कराएं. खाने में आलिव ऑइल का प्रयोग करें.
यह भी पढ़े ► क्रॉनिक किडनी डिजीज में आयुर्वेद का कमाल, पढ़िए वैद्य अनुज जैन की केस स्टडी