• Home
  • Blogs
  • Vaidya Streetएक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस,इनफर्टिलिटी और ट्यूब ब्लॉक में आयुर्वेद की सफलता, वैद्य बालेंदु प्रकाश और वैद्या रुचि शर्मा भारद्वाज के केस स्टडीज

एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस,इनफर्टिलिटी और ट्यूब ब्लॉक में आयुर्वेद की सफलता, वैद्य बालेंदु प्रकाश और वैद्या रुचि शर्मा भारद्वाज के केस स्टडीज

User

By Dr Pushpa | 27-Jan-2021

ayurveda case study in pancreatitis and infertility

क्यूट पैन्क्रियाटाइटिस,इनफर्टिलिटी और ट्यूब ब्लॉक में वैद्य बालेंदु प्रकाश (बाएं) और वैद्या रुचि शर्मा भारद्वाज (दाएं) के केस स्टडीज

विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद में असाध्य-से-असाध्य बीमारियों को ठीक करने की क्षमता निहित है. इसका प्रमाण समय - समय पर मिलता रहता है. ऐसे ही दो मामले फिर सामने आये हैं जिसे पद्मश्री वैद्य बालेंदु प्रकाश और वैद्या रूचि शर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें एक मामला एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस का है तो दूसरा मामला इनफर्टिलिटी और ट्यूब ब्लॉक से संबंधित है. दोनों ही मामलों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की मदद से उल्लेखनीय सफलता और रोगी के रोग निदान में मदद मिली. 
 
एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस का पहला मामला दस साल के एक बच्चे की है जिसका पहले से इलाज चल रहा था. लेकिन वैद्य बालेंदु प्रकाश की देखरेख में हुए आयुर्वेदिक प्रोटोकॉल के अंतर्गत हुई चिकित्सा से उसके स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ. वैद्य बालेंदु प्रकाश ने प्रमाणिकता की जांच के लिए इस केस स्टडी को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मास्टर अर्चित अमेय लखीते (रोगी) के विवरण को भी साझा किया है ताकि शंका - आशंका की स्थिति में क्रॉसचेक भी किया जा सके. 
 
 
एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस के इस केस स्टडी की जानकारी साझा करते हुए वैद्य बालेंदु प्रकाश  लिखते हैं - 
 
Ten-year-old boy from #Pune, #Maharashtra, diagnosed for #RecurringAcutePancreatitis in October 2014 at Deenanath Mangeshkar Hospital & Research Center in #Pune. He had three attacks and three emergency  hospitalizations prior to  start ayurvedic treatment protocol under Padama Shri Vaidya Balendu Prakash.
He left #Padaav after completing his first twenty one days indoor treatment with happy note about his well being.
Master Archit Amey Likhite could be contacted at:
Mobile: 9890635512
 
दूसरे एक केस स्टडी में वैद्या रुचि शर्मा भारद्वाज इनफर्टिलिटी और ट्यूब ब्लॉक के एक मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं कि कैसे आयुर्वेद चिकित्सा से महज दो महीने के आयुर्वेदिक उपचार से ही सकरात्मक परिणाम सामने आये. गौरतलब है कि पहले इसी मामले में सर्जरी की सलाह दी गयी थी, लेकिन आयुर्वेद चिकित्सा से चमत्कारिक परिणाम सामने आये. इस संबंध में डॉ. रुचि ने आयुर्वेद चिकित्सा के पहले और आयुर्वेद चिकित्सा के बाद की दो रिपोर्ट भी संलग्न की है. इस रिपोर्ट को साझा करती हुए वैद्या रूचि लिखती हैं - 
 
 
Another Remarkable Success acheived by Ayurveda in #Infertility and #Tubalblockage ...patient took treatment at #ActiveAyuLife only for 2 months and make a success Story ...Yes Ayurveda has potential to treat and solve issues that advised for Surgery only. Proud and Blessed with Ayurveda.
 
( खबर का स्रोत - सोशल मीडिया)
डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।