• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsआयुष चिकित्सकों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर 'योगी सरकार' कर रही है विचार

आयुष चिकित्सकों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर 'योगी सरकार' कर रही है विचार

User

By NS Desk | 19-Feb-2019

retirement age of ayush doctors

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के आयुष चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर है. अब उनकी रिटायरमेंट की उम्र बढ़ सकती है. दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक़ एलोपैथिक डॉक्टरों की तरह आयुष चिकित्सक भी अब 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे। इस संबंध में उत्तरप्रदेश आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि आयुष डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जल्द प्रस्ताव रखेंगे, ताकि आचार संहिता लगने से पहले इसे मंजूरी मिल सके।

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।