By NS Desk | 19-Feb-2019
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के आयुष चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर है. अब उनकी रिटायरमेंट की उम्र बढ़ सकती है. दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक़ एलोपैथिक डॉक्टरों की तरह आयुष चिकित्सक भी अब 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे। इस संबंध में उत्तरप्रदेश आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि आयुष डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जल्द प्रस्ताव रखेंगे, ताकि आचार संहिता लगने से पहले इसे मंजूरी मिल सके।