• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsरांची में 21 जून को प्रधानमंत्री करेंगे योग, आयुष मंत्रालय ने कसी कमर

रांची में 21 जून को प्रधानमंत्री करेंगे योग, आयुष मंत्रालय ने कसी कमर

User

By NS Desk | 07-Jun-2019

दिल्ली/रांची. 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार झारखंड की राजधानी रांची में योग करेंगे. मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रभात तारा मैदान में होगा. इस संदर्भ में आयुष मंत्रालय तैयारियों में जुट गया है. केंद्रीय आयुष सचिव राजेश कोटेचा भी तैयारियों का जायजा लेने स्वयं रांची गए थे. झारखण्ड के मुख्यमंत्री तैयारियों को खुद देख रहे हैं. इस सिलसिले में उन्होंने सोमवार को केंद्रीय आयुष सचिव राजेश कोटेचा, राज्य के मुख्य सचिव डी.के. तिवारी और राज्य स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से विश्व योग दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की. विश्व योग दिवस को भारत में आयुष मंत्रालय आयोजित करता है और इसके मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेते रहे हैं. पिछले साल इसका आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. गौरतलब है कि विश्व योग दिवस भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दी थी.

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।