• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोना से बचने के लिए हाथ धोएं, मास्क न लगाएं : केजरीवाल

कोरोना से बचने के लिए हाथ धोएं, मास्क न लगाएं : केजरीवाल

User

By NS Desk | 13-Mar-2020

arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को फिलहाल नियंत्रण में बताया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिल्लीवालों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने स्वस्थ लोगों से मास्क न लगाने की भी अपील की। मुख्यमंत्री का कहना है कि केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के साथ मिलकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बेहतरीन तरीके से काम किया है।

केजरीवाल ने कहा यदि सतर्कता बरतते हुए सभी लोग अपने मुंह, आंख, नाक को छूने से पहले हर बार हाथों को साबुन से धोएं तो कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

उन्होंने स्वस्थ लोगों के लिए मास्क को बिल्कुल गैरजरूरी बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा, "स्वस्थ लोगों के मास्क लगाने का कोई फायदा नहीं है, उल्टा कई बार मास्क को लगाने, हटाने या ठीक करने के लिए हमें अपने हाथ से मास्क को छूना पड़ता है, जिससे संक्रमण का खतरा कम होने की बजाय उल्टा बढ़ जाता है।"

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों को कुछ दिन भीड़ को नजरअंदाज करने की सलाह दी है। उन्होंने दिल्ली की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा, "सतर्कता बरतने से कोरोना वायरस का खतरा सौ फीसदी टाला जा सकता है। इसके लिए हमें सुनिश्चित करना होगा की आंख, नाक और मुंह को छूने से पहले हम अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें।"

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में अभी तक कोरोनावायरस से केवल वे लोग ग्रसित हुए हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में कोरोना वायरस से ग्रस्त देशों की यात्रा की थी।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मास्क और हैंड सेनेटाइजर को आम लोगों के लिए गैरजरूरी बताया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, मास्क केवल चिकित्सकों और चिकित्सीय स्टाफ के लिए आवश्यक है। चिकित्सकों के अलावा जो व्यक्ति सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार जैसी तकलीफों से जूझ रहे हैं, वे भी मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैन ने कहा कि मास्क से कोरोना वायरस का कोई उपचार नहीं होता। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा दिल्ली के सभी सिनेमाघरों व स्विमिंग पूल को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों को रद्द कर दिया गया है।  (आईएएनएस)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।