• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsवाराणसी में पोस्टर लगे, 'ओ कोरोना, कल आना'

वाराणसी में पोस्टर लगे, 'ओ कोरोना, कल आना'

User

By NS Desk | 18-Mar-2020

coronavirus

वाराणसी| आपको बॉलीवुड की हिट फिल्म 'स्त्री' का वो डायलॉग तो याद होगा, 'ओ स्त्री, कल आना'। यही नारा अब वाराणसी में कोविड-19 के लिए उपयोग हो रहा है। अब मंदिरों के शहर की दीवारों पर 'ओ कोरोना, कल आना' के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं।

जाहिर है कि ये पोस्टर इस घातक वायरस को दूर न रख पाएं, जिसने अब तक दुनिया में 8000 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। फिर भी स्थानीय लोगों में इन पोस्टर को लेकर खासी रूचि है और वे इन्हें देखने के लिए इनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ रहे हैं।

ये पोस्टर एक व्यक्ति पुनीत मिश्रा द्वारा लगाए गए हैं,उन्होंने अपना नाम भी दिया है।

मिश्रा स्वीकार करते हैं कि ये पोस्टर 'स्त्री' फिल्म के डायलॉग से प्रेरित है और लोगों में जागरुकता लाने के लिए उन्होंने इसका उपयोग किया है।

वह कहते हैं, "यह कोरोना को लेकर लोगों के मन में अलग विचार देता है और उन्हें जरूरी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करता है। इसने एक उत्साह पैदा किया है और इससे मेरा मकसद पूरा हुआ।"  (आईएएनएस)

और पढ़ेकोरोना वायरस पर आयुर्वेद परिचर्चा

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।