By NS Desk | 08-Jan-2019
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का 2019 का कैलेंडर जारी - उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने नए साल पर अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत यूजी और पीजी के दाखिले अक्तूबर में होंगे। इसके अलावा परीक्षा के महीने आदि की जानकारी भी जारी की गई है।
आयुर्वेद विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार के मुताबिक यूजी प्रथम से तृतीय वर्ष तक के छात्रों के दाखिले अक्तूबर 2019, कक्षाएं एक नंवबर से शुरू होंगी। टर्मिनल एग्जाम 30 अप्रैल से और वार्षिक परीक्षाएं 20 अक्तूबर से होंगी। इसके बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम 30 अप्रैल से होंगे। चतुर्थ वर्ष के छात्रों के टर्मिनल एग्जाम 20 अक्तूबर से, वार्षिक परीक्षाएं 30 अप्रैल से और सप्लीमेंट्री एग्जाम 22 जुलाई से होंगे।
पीजी के छात्रों के दाखिले अक्तूबर में, कक्षाएं एक नवंबर से होंगी। प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 20 अक्तूबर से, सप्लीमेंट्री एग्जाम चार फरवरी से और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 20 अक्तूबर से होंगी। विवि का वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 9 से 14 दिसंबर तक होगा।
आयुर्वेद विवि : 2019 का कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
(निरोगस्ट्रीट तक आयुर्वेद की ख़बरें [email protected] पर भेजें. आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने की मुहिम के साथी बने)
(मूलस्रोत -अमर उजाला)