• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsआयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य के क्लिनिक से दस लाख की चोरी

आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य के क्लिनिक से दस लाख की चोरी

User

By NS Desk | 24-Dec-2018

 Ayurvedic College

पटना. राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश्वर प्रसाद के यहाँ चोरी का एक मामला प्रकाश में आया है. पिछली रात उनके कदमकुआं थाना क्षेत्र में स्थित क्लिनिक व घर का ताला तोड़कर चोरों ने तकरीबन दस लाख रूपये का सामान गायब कर दिया. मेडिकल उपकरणों समेत चोर बीस हजार नगद और सोने के आभूषण व कीमती कपड़े भी साथ में ले गए. चोर जब घर में दाखिल हुए तब घर में कोई मौजूद नहीं था. पूरा परिवार किसी कार्यक्रम में सम्मिलत होने गया था और चोरों को इस बात की खबर थी. बहरहाल थाने में लिखित सूचना प्राचार्य दिनेश्वर प्रसाद की पत्नी की तरफ से दी गयी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामला शनिवार की रात का है.

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।