भारत में हर्बल औषधि का बहुत बड़ा बाज़ार है. ये कहना है सीडीआरआई के वैज्ञानिक डॉ. बृजेश कुमार का. उन्होंने ये बात लखनऊ में हुए तीन दिवसीय इंडियन सोसायटी ऑफ केमिस्ट एंड बायॉलजिस्ट की रजत जयंती समारोह के दौरान कही.
डॉ. बृजेश कुमार ने कहा हर्बल औषधि में देश को आगे ले जाने के लिए सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट के पास आधुनिक तकनीक हैं. जड़ी बूटियों का वैश्विक बाजार 14 बिलियन डॉलर है. देश में आठ हजार औषधीय पौधे पाए जाते हैं, जो अलग-अलग बीमारियों का इलाज करने में उपयोगी हैं.