• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsपुष्य नक्षत्र में निरोगस्ट्रीट क्लिनिक में बच्चों को दिया गया स्वर्ण प्राशन

पुष्य नक्षत्र में निरोगस्ट्रीट क्लिनिक में बच्चों को दिया गया स्वर्ण प्राशन

User

By NS Desk | 11-May-2019

??. ???? ????? ???????????? ??????? ??? ?????? ?? ?????? ?????? ????

आयुर्वेद में स्वर्ण प्राशन का विशेष महत्व है और इसे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. पुष्य नक्षत्र में इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है और यही वजह है कि इस दिन बच्चों को विशेष तौर पर यह औषधि पिलायी जाती है. गौरतलब है कि पुष्य नक्षत्र हरेक 27 दिन में एक बार आता है. इसी के मद्देनज़र आज गुरुग्राम के निरोगस्ट्रीट क्लिनिक में बच्चों को स्वर्ण प्राशन की बूंदे पिलायी गयी ताकि वे सदा निरोग रह सके. स्वर्ण प्राशन के अलावा आए हुए बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की गयी और उन्हें डायट चार्ट भी प्रदान किया गया.



डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।