• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsश्रीपद यशो नाईक फिर से बने आयुष मंत्री

श्रीपद यशो नाईक फिर से बने आयुष मंत्री

User

By NS Desk | 31-May-2019

मोदी सरकार में एक बार फिर से श्रीपद यशो नाईक को आयुष मंत्री बनाया गया. पिछले मंत्रिमंडल में भी उन्हें आयुष मंत्रालय ही मिला था. इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने उनपर विश्वास जताया है.

नाइक ने उत्तरी गोवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गिरीश चोडांकर को 80,247 मतों से हराया है। नाइक, अटल बिहार वाजपेयी नीत राजग सरकार में भी केंद्रीय राज्यमंत्री थे।

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में, नाइक केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री बनाए गए थे, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल फेरबदल के तहत उन्हें नवगठित आयुष मंत्रालय का केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया।

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।