केन्द्रीय आयुष मंत्री (राज्यमंत्री) श्रीपद नाइक आज एक सड़क हादसे के शिकार हो गए जिसमें उनकी पत्नी की जान चली गयी. ये हादसा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अकोला में हुआ है. उस वक़्त श्रीपद अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे.
हादसे में श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.लेकिन काफी देर की बेहोशी के बाद उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि श्रीपद नाइक की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह सचेत हैं.
श्रीपद नाइक आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी मंत्री हैं.