• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsब्राजील में आयुर्वेद के प्रसार के लिए जबरदस्त गुंजाइश - अशोक दास

ब्राजील में आयुर्वेद के प्रसार के लिए जबरदस्त गुंजाइश - अशोक दास

User

By NS Desk | 29-Jul-2019

Ashok Das, Indian Ambassador, Brazil (Courtesy - ANI)

दक्षिण अमेरिकी देशों में भारत के राजदूत अशोक दास का कहना है कि ब्राजील में आयुर्वेद के लिए असीम संभावनाएं हैं और वहां उसका विस्तार के लिए काफी काम किया जा सकता है. उन्होंने भारत की समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ब्राजील में आयुर्वेद के विस्तार के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (mou) बनाने की प्रक्रिया चल रही है जिसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

उनके अनुसार ब्राजील में भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को लेकर काफी सम्मान है. वे योग और आयुर्वेद को सकरात्मक दृष्टि से देखते हैं. इस संदर्भ में हम आयुर्वेद संस्थान, साओ पाओलो स्थित यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल और आयुष मंत्रालय के बीच समझौते के लिए ज्ञापन तैयार कर रहे हैं ताकि ब्राजील में आयुर्वेद का विस्तार हो सके.

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।