By NS Desk | 29-Jul-2019
Ashok Das, Indian Ambassador, Brazil (Courtesy - ANI)
दक्षिण अमेरिकी देशों में भारत के राजदूत अशोक दास का कहना है कि ब्राजील में आयुर्वेद के लिए असीम संभावनाएं हैं और वहां उसका विस्तार के लिए काफी काम किया जा सकता है. उन्होंने भारत की समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ब्राजील में आयुर्वेद के विस्तार के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (mou) बनाने की प्रक्रिया चल रही है जिसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
उनके अनुसार ब्राजील में भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को लेकर काफी सम्मान है. वे योग और आयुर्वेद को सकरात्मक दृष्टि से देखते हैं. इस संदर्भ में हम आयुर्वेद संस्थान, साओ पाओलो स्थित यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल और आयुष मंत्रालय के बीच समझौते के लिए ज्ञापन तैयार कर रहे हैं ताकि ब्राजील में आयुर्वेद का विस्तार हो सके.