• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोना से जीते सत्येंद्र जैन, फिर से संभाला दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना से जीते सत्येंद्र जैन, फिर से संभाला दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्रालय

User

By NS Desk | 20-Jul-2020

Satyendar Jain

सत्येंद्र जैन ने सोमवार को एक बार फिर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे। पिछले महीने सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तेज बुखार आने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री पॉजिटिव निकले थे।

सत्येंद्र जैन के अस्पताल में भर्ती होने के उपरांत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि फिलहाल दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्रालय का कामकाज भी संभालेंगे। सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति के बीते एक महीने तक दिल्ली में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया निभा रहे थे।

इस दौरान सत्येंद्र जैन फिलहाल बिना किसी विभाग के मंत्री थे। हालांकि सोमवार से उन्होंने उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय वापस संभाल लिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के लिए कहा, हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वस्थ हो चुके हैं। वह आज से से मंत्रालय में वापस लौट रहे हैं। सत्येंद्र जैन लगातार ग्राउंड पर मौजूद रहे। उन्होंने अस्पतालों का दौरा किया और वह स्वास्थ्य कर्मियों एवं रोगियों से मिलते रहे। इस सब के बीच वह कोरोना संक्रमित हो गए। आज एक एक महीने बाद वह वापस लौट रहे हैं। सत्येंद्र जैन का स्वागत और उनके लिए शुभकामनाएं।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कालकाजी से विधायक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि अब आतिशी भी स्वस्थ हैं। करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3628 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1211 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 22 हजार 793 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। (एजेंसी)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।