• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsआयुर्वेद शिक्षकों और चिकित्सकों पर रजिस्ट्रेशन की तलवार

आयुर्वेद शिक्षकों और चिकित्सकों पर रजिस्ट्रेशन की तलवार

User

By NS Desk | 20-Dec-2018

ayurveda

जयपुर . आयुर्वेद, यूनानी तथा योग व प्राकृतिक चिकित्सक, शिक्षक व क्लीनिकल स्टाफ संबंधित काउंसिल में अब बिना रजिस्ट्रेशन के नौकरी नहीं कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर न केवल कॉलेज की मान्यता बल्कि शिक्षक व चिकित्सकों की नौकरी पर भी संकट आ सकता है।

सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन ( सीसीआईएम) नई दिल्ली की ओर से राजस्थान समेत देशभर के विश्वविद्यालयों, रजिस्ट्रेशन बोर्ड, कॉलेज के प्राचार्यों को नियमों लागू करने के आदेश जारी कर किए गए हैं।

इधर, आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.राकेश पाण्डेय का कहना है कि सैन्ट्रल में रजिस्ट्रेशन कराने पर देश में कही भी नौकरी करने का अधिकारी देना चाहिए।

इन आदेशों को निरस्त करने के लिए केन्द्रीय आयुष मंत्री, आयुष सचिव व सीसीआईएम के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। (स्रोत - दैनिक भास्कर)