By NS Desk | 11-Sep-2019
सिंगापुर से निरोगस्ट्रीट की रिपोर्ट
सिंगापुर/दिल्ली - सिंगापुर में आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए असीम संभावनाएं हैं लेकिन आयुर्वेद चिकित्सा को प्रोटोकॉल बेस्ड व सही ढ़ंग से क्वालिटी कंट्रोल करके पेश करने की आवश्यकता है. यह कहना है निरोगस्ट्रीट के सीएमओ और को-फाउंडर डॉ. अभिषेक गुप्ता का. गौरतलब है कि वे इन दिनों सिंगापुर के दौरे पर हैं जहाँ हो रहे बिजनेस समिट और प्रदर्शनी में निरोगस्ट्रीट भी भागीदारी कर रहा है. सिंगापुर में आयुर्वेद की संभावनाओं को लेकर सुनिए उनकी पूरी बात जो नीचे वीडियो में मौजूद है -