• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsबिहार में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के 3270 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

बिहार में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के 3270 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

User

By NS Desk | 11-Sep-2020

AYUSH Medical Officer in Bihar

बिहार सरकार ने आयुष चिकित्सा पदाधिकारी और आयुष फिजिशियन (आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपैथिक) के कुल-3270 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए ऑनलाइन 25.09.2020 से दिनांक-24.40.2020 तक आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि
के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेगें।

विज्ञापन से संबंधित विस्तृत सूचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग के बेबसाइट http://btsc.bih.nic.in/ और http://pariksha.nic.in/ पर 23 सितंबर से उपलब्ध होगी । इन वेबसाइटों की मदद से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

उक्त से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के टोल फ्री नंबर-48003456224 पर कार्य दिवस को कार्यालय अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।