By NS Desk | 04-Jan-2021
फ़ाइज़र (Pfizer) कम्पनी की वैक्सीन बायो-एन-टैक (BioNTech) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपात स्थिति में प्रयोग के लिये अनुमति दे दी है. ऐसा करने का उद्देश्य विकासशील देशों में कोविड-19 की वैक्सीन की उपलब्धता में तेज़ी लाना है. दुनियाभर के विशेषज्ञों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के मिलकर फाइजर वैक्सीन की जांच-पड़ताल के बाद इसे मानकों पर खरा पाया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की सहायक महानिदेशक (दवाओं व स्वास्थ्य उत्पादों की उपलब्धता सम्बन्धी मामलों के लिये) डॉक्टर मारियाँगेला सिमाओ ने कहा, “कोविड-19 महामारी की वैक्सीन, दुनिया भर में उपलब्ध कराने की दिशा में, एक बहुत की सकारात्मक क़दम है.लेकिन मैं ये ज़ोर देकर कहना चाहती हूँ कि दुनिया भर में, सभी स्थानों पर, प्राथमिकता वाली आबादियों को समुचित मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति व उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये, और भी ज़्यादा वैश्विक प्रयासों की ज़रूरत है.” (स्रोत - विश्व स्वास्थ्य संगठन)