• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsपतंजलि आयुर्वेद ला सकती है आईपीओ, लेकिन उत्पादों की बिक्री घटी

पतंजलि आयुर्वेद ला सकती है आईपीओ, लेकिन उत्पादों की बिक्री घटी

User

By NS Desk | 24-Dec-2018

patanjali

देश में आयुर्वेद का जैसे-जैसे प्रचार-प्रसार बढ़ रहा है , वैसे-वैसे उसका बाज़ार भी विस्तृत होता जा रहा है. लेकिन इस बढ़ते बाज़ार का सबसे ज्यादा किसी को फायदा मिला तो वह बाबा रामदेव की पतंजलि है. हालात ये हैं कि एक छोटी सी दवा कंपनी से शुरुआत करने वाली पतंजलि आयुर्वेद आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों को चुनौती दे रही है और अब आईपीओ लाने की तैयारी में है. ये कयास तब शुरू हुए जब कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि इसी महीने वह इससे जुडी अच्छी खबर देने वाले हैं. उनके इस बयान को आईपीओ लाने से जोड़कर देखा गया. अभी पतंजलि आयुर्वेद का कारोबार दस हजार करोड़ रूपये का है जिसे बीस हजार रूपये तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

लेकिन पतंजलि के लिए चिंता का विषय है कि उसके उत्पादों की बिक्री में इधर कमी आयी है. पांच साल में पहली बार कंपनी की आमदनी में गिरावट दर्ज की गई. मार्च 2018 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी का स्टैंडअलोन कंज्यूमर गुड्स रेवेन्यू 2013 के बाद पहली बार 10 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 8,148 करोड़ रुपये रहा.

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।