• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsआयुर्वेद पंचकर्म के नाम पर पुणे में गोरखधंधा

आयुर्वेद पंचकर्म के नाम पर पुणे में गोरखधंधा

User

By NS Desk | 20-Dec-2018

panchkarma

पंचकर्म की आड़ में सेक्स रैकेट : असाध्य रोगों के इलाज और निरोग रहने के लिए आयुर्वेद पंचकर्म को जाना जाता है. लेकिन पंचकर्म के नाम पर आजकल कई लोग गोरखधंधा भी चला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पुणे में सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने छापा मार कर तीन लड़कियों को इस चंगुल से छुड़ाया. साथ ही रैकेट चलाने वाली 34 वर्षीय महिला को भी गिरफ्तार किया. यह आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर 'समृद्धि आयुर्वेदिक पंचकर्म' नाम से पुणे के मांजरी इलाके में ऑम्बीयन्स रेसिडन्सी में चलाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें ► पंचकर्म ने डॉ. सत्येंद्र नारायण ओझा को दिया नया जीवन