By NS Desk | 20-Dec-2018
ऋषिकेश. आयुर्वेद की प्राचीनतम पद्धति पंचकर्म से असाध्य रोगों का इलाज भी संभव है. लेकिन खर्च अधिक आने की वजह से कई बार आमजन चाह कर भी निरोग काया के लिए इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब खर्च की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं, क्योंकि तीर्थनगरी ऋषिकेश में सिर्फ पांच रूपये में आप पंचकर्म चिकित्सा का आनंद उठा सकते हैं.
मुनिकीरेती के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मात्र एक रुपये में ओपीडी परामर्श जबकि पांच रुपये में एक सप्ताह तक पंचकर्म चिकित्सा का लाभ उठा सकते हैं. विदेशी सैलानी जमकर इस सुविधा का आनंद उठा रहे हैं. गौरतलब है कि निजी चिकित्सालयों में यह सुविधा पांच से छह हजार रुपये तक में उपलब्ध कराई जाती है.
चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनडी सेमवाल के अनुसार चिकित्सालय में प्रतिदिन पांच से आठ लोग पंचकर्म के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें 90 फीसद लोग विदेशी होते हैं. चिकित्सालय में उपचार के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां भी दी जाती हैं.
Read More ► पंचकर्म टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन