By NS Desk | 09-Jul-2019
जयपुर। देशभर के सरकारी आयुष कॉलेजों में इस बार सीटों की संख्या बढ़ा दी गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र आयुष की पढ़ाई कर सके. दैनिक भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक आयुष मंत्रालय ने देशभर के 63 सरकारी आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी) कॉलेजों में 1050 सीटें बढ़ा दी हैं। आयुष मेडिकल एसोसिएशन व आयुर्वेद सम्मेलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.राकेश पाण्डेय ने बताया कि देशभर के 700 से ज्यादा आयुष कॉलेजों में से 63 सरकारी आयुष कॉलेजों में इस साल 4 हजार 168 सीटों की जगह 5 हजार 218 सीटों पर प्रवेश मिल सकेगा। सभी राज्यों में स्टेट लेवल की नीट आयुष काउंसलिंग के जरिए सीटें भरी जाएगी।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर में सत्र 2019-20 में 25 सीटें समेत प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में 88 सीटें बढ़ा दी है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ जोधपुर आयुर्वेद व मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज उदयपुर में 100-100 से बढ़ाकर 125-125 की है। इसी तरह से यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक राजस्थान में 50 से 63 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।
(दैनिक भास्कर)