• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsसऊदी अरब की नोफ अलमारवाई की आयुर्वेद और योग की कहानी

सऊदी अरब की नोफ अलमारवाई की आयुर्वेद और योग की कहानी

User

By NS Desk | 27-Dec-2018

Saudi Arabia's Noof Almarwai

सऊदी अरब की नोफ अलमारवाई जन्म से ऑटो इम्यून रोग से पीडि़त थी. लेकिन आयुर्वेद और योग से उन्होंने अपनी बीमारी पर विजय पायी. उसके बाद उन्होंने सऊदी अरब में योग को कानूनी मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे सऊदी अरब की पहली प्रमाणित योग प्रशिक्षक हैं. साथ ही अरब योग फाउंडेशन (arab yoga foundation) की संस्थापक भी हैं. राष्ट्रपति कोविन्द ने से इन्हें इसी साल पद्म श्री प्रदान कर सम्मानित किया. देखें तस्वीर -

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।