By NS Desk | 27-Dec-2018
सऊदी अरब की नोफ अलमारवाई जन्म से ऑटो इम्यून रोग से पीडि़त थी. लेकिन आयुर्वेद और योग से उन्होंने अपनी बीमारी पर विजय पायी. उसके बाद उन्होंने सऊदी अरब में योग को कानूनी मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे सऊदी अरब की पहली प्रमाणित योग प्रशिक्षक हैं. साथ ही अरब योग फाउंडेशन (arab yoga foundation) की संस्थापक भी हैं. राष्ट्रपति कोविन्द ने से इन्हें इसी साल पद्म श्री प्रदान कर सम्मानित किया. देखें तस्वीर -