• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsप्रयागराज पहुंचा निरोगस्ट्रीट सम्भाषा का कारवां

प्रयागराज पहुंचा निरोगस्ट्रीट सम्भाषा का कारवां

User

By NS Desk | 26-Dec-2018

गुरुग्राम / प्रयागराज. निरोगस्ट्रीट सम्भाषा का कार्यक्रम रुद्रपुर, हल्द्वानी और गाजियाबाद होते हुए प्रयागराज तक जा पहुंचा. यहाँ 24 दिसंबर को कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में डॉ.शशिकांत राय, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, डॉ.विजय प्रताप सिंह समेत कई और जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सकों ने भाग लिया और अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अभिषेक गुप्ता ने किया. इसके बाद दिल्ली, भोपाल और इंदौर में कार्यक्रम होना है. देखिए कार्यक्रम से जुडी कुछ तस्वीरें -

 

 



 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।