• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsलखनऊ और बनारस में निरोगस्ट्रीट सम्भाषा

लखनऊ और बनारस में निरोगस्ट्रीट सम्भाषा

User

By NS Desk | 22-Aug-2019

Nirogstreet Sambhasha

???? ?? ????? ??? ???????????? ???????

निरोगस्ट्रीट सम्भाषा का कारवां इस बार ऐतिहासिक नगर लखनऊ और बनारस पहुंचा. 21 और 22 अगस्त को क्रमशः लखनऊ और बनारस में कार्यक्रम हुए जिसमें बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सकों और छात्रों ने शिरकत की.

लखनऊ में निरोगस्ट्रीट सम्भाषा कार्यक्रम राज्य आयुर्वेद कॉलेज (लखनऊ) और राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय (वाराणसी) के तत्वाधान में संपन्न हुआ. इसमें 300 से अधिक चिकित्सकों और आयुर्वेद के छात्रों ने भाग लिया.

लखनऊ और बनारस में निरोगस्ट्रीट सम्भाषा

तकनीक के माध्यम से आयुर्वेद क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन पर भी विस्तार से चर्चा हुई. चर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.आनंद चौधरी, राम एन कुमार और वैद्य पूजा कोहली ने अपनी बात रखी.

इसके पहले निरोगस्ट्रीट की टीम ने डॉ. पीसी सक्सेना (प्रधानाचार्य, राज्य आयुर्वेद कॉलेज -लखनऊ) और प्रो. एस.एन.सिंह (निदेशक, आयुष ,उत्तरप्रदेश) से भी मुलाकात की और निरोगस्ट्रीट की आयुर्वेद यात्रा के बारे में जानकारी दी.

कार्यक्रम से जुडी तस्वीरें -



डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।