By NS Desk | 22-Aug-2019
???? ?? ????? ??? ???????????? ???????
निरोगस्ट्रीट सम्भाषा का कारवां इस बार ऐतिहासिक नगर लखनऊ और बनारस पहुंचा. 21 और 22 अगस्त को क्रमशः लखनऊ और बनारस में कार्यक्रम हुए जिसमें बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सकों और छात्रों ने शिरकत की.
लखनऊ में निरोगस्ट्रीट सम्भाषा कार्यक्रम राज्य आयुर्वेद कॉलेज (लखनऊ) और राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय (वाराणसी) के तत्वाधान में संपन्न हुआ. इसमें 300 से अधिक चिकित्सकों और आयुर्वेद के छात्रों ने भाग लिया.
तकनीक के माध्यम से आयुर्वेद क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन पर भी विस्तार से चर्चा हुई. चर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.आनंद चौधरी, राम एन कुमार और वैद्य पूजा कोहली ने अपनी बात रखी.
इसके पहले निरोगस्ट्रीट की टीम ने डॉ. पीसी सक्सेना (प्रधानाचार्य, राज्य आयुर्वेद कॉलेज -लखनऊ) और प्रो. एस.एन.सिंह (निदेशक, आयुष ,उत्तरप्रदेश) से भी मुलाकात की और निरोगस्ट्रीट की आयुर्वेद यात्रा के बारे में जानकारी दी.