• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsरुड़की और देहरादून में 19 और 20 जनवरी को निरोगस्ट्रीट सम्भाषा

रुड़की और देहरादून में 19 और 20 जनवरी को निरोगस्ट्रीट सम्भाषा

User

By NS Desk | 08-Jan-2019

गुरुग्राम. देशभर में आयोजित हो रहे निरोगस्ट्रीट सम्भाषा का कारवां 19 जनवरी को उत्तराखंड के रुड़की में पहुंचेगा. यहाँ मर्म चिकित्सा, दर्द प्रबंधन और पित्ताशय की पथरी (marma chikitsa, pain management, gall bladder stone ) के आयुर्वेदिक उपचार पर बातचीत होगी. मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एम शाहीद और डॉ.अभिषेक गुप्ता मौजूद होंगे. उसके अगले ही दिन 20 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी कार्यक्रम होगा. इसमें उत्तराखंड के आयुर्वेद और यूनानी सेवाओं के निदेशक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे.

धिक जानकारी के लिए या रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें - निरोगस्ट्रीट सम्भाषा

https://nirogstreet.com/events/sambhasha1

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।