By NS Desk | 20-Dec-2018
आयुर्वेद के माध्यम से आप निरोग रह सकते हैं और अपने आप को बीमारियों से बचा सकते हैं. आयुर्वेद को समर्पित निरोगस्ट्रीट डॉट कॉम अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति और जागरूकता के लिए लगातार देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें आयुर्वेद विषयों पर चर्चा के अलावा आयुर्वेद से जुड़े डॉक्टर और विद्यार्थियों से भी चर्चा-परिचर्चा की जा रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के रुद्रपुर और हल्द्वानी में 15 -16 दिसम्बर (2018) को कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आयुर्वेद को टेक्नोलॉजी से कैसे अपग्रेड कर सकते हैं व इसके साथ मर्म चिकित्सा, पैन मैनेजमेंट व स्किन रोग आदि विषयों पर व्याख्यान हुए. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सक शामिल हुए. आयुर्वेद चिकित्सक और निरोगस्ट्रीट डॉट कॉम के सह संस्थापक डॉ.अभिषेक गुप्ता ने निरोगस्ट्रीट की तरफ से कार्यक्रम का संयोजन किया.
गौरतलब है कि निरोग स्ट्रीट की ओर से इस तरह की सम्भाषाओं को देश के 100 से भी अधिक शहरों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें दिसंबर माह में 20 व 22 दिसम्बर को ग़ाजियाबाद, 22-23 दिसम्बर को कोलकाता, 23 दिसम्बर को प्रयागराज, 29 दिसम्बर को भोपाल व 30 दिसम्बर को इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.