• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsआयुर्वेद चिकित्सकों के लिए निरोग स्ट्रीट की पहल

आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए निरोग स्ट्रीट की पहल

User

By NS Desk | 16-Mar-2019

NirogStreet Initiative for Ayurveda Physicians

निरोगस्ट्रीट सर्टिफाइड पहला क्लिनिक गुरुग्राम के सेक्टर - 45 में आरम्भ हो चुका है, जहाँ विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जायेगा।

आयुर्वेद के जो भी चिकित्सक आयुर्वेद के विभिन्न विषयों जैसे पंचकर्म, क्षारसूत्र, अग्निकर्म, जलौका, मर्म आदि का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण चाहते हैं वे हमारे इस सेण्टर पर निःशुल्क रूप से ऐसे विषयों का अध्ययन कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ इसी तर्ज पर दिल्ली-एन.सी.आर. के रोहणी, गुरुग्राम सेक्टर - 4, गाजियाबाद, रोहतक में आगामी सप्ताह के अंत तक आयुर्वेद चिकित्सकों के सहयोग से निरोगस्ट्रीट सर्टिफाइड सेण्टर आरम्भ होंगे!

देश के किसी भी हिस्से के आयुर्वेद चिकित्सक अपने क्लिनिक को निरोगस्ट्रीट के सहयोग से सर्टिफाइड करवा सकते हैं, इससे जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप इस ईमेल पर अपना कांटेक्ट नंबर व नाम लिखकर मेल कर सकते हैं: [email protected]

इस वर्ष के अंत तक निरोगस्ट्रीट 1000 से अधिक आयुर्वेद क्लिनिक को आयुर्वेद चिकित्सकों के सहयोग से सर्टिफाइड करेगा! 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।